सात फेरे लिए, फिर 7 लाख का चूना लगा गईं लुटेरी दुल्हन
- 15 दिन बाद ही मौका पाकर लुटेरी दुल्हनें सोने-चांदी के आभूषण व नकदी लेकर फरार
- धौलपुर, भरतपुर और करौली के लोग आए थे शादी कराने
बयाना . दो युवकों के साथ सात फेरे लेकर दो दुल्हन पंद्रह दिन सोने-चांदी के जेवरात एवं नकदी लेकर फरार हो गईं। लुटेरी दुल्हनों के खिलाफ अब पीडि़त की ओर से मामला दर्ज कराया गया है।
धौलपुर
Published: April 30, 2022 08:55:42 pm
सात फेरे लिए, फिर 7 लाख का चूना लगा गईं लुटेरी दुल्हन - 15 दिन बाद ही मौका पाकर लुटेरी दुल्हनें सोने-चांदी के आभूषण व नकदी लेकर फरार - धौलपुर, भरतपुर और करौली के लोग आए थे शादी कराने
बयाना . दो युवकों के साथ सात फेरे लेकर दो दुल्हन पंद्रह दिन सोने-चांदी के जेवरात एवं नकदी लेकर फरार हो गईं। लुटेरी दुल्हनों के खिलाफ अब पीडि़त की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के गांव बेसोरा से शादी के 15 दिन बाद ही दो लुटेरी दुल्हनें घर से सोने-चांदी के जेवरात एवं 20 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गईं। अब पीडि़त ने न्यायालय के जरिए इस्तगासे से मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी महेन्द्र शर्मा ने बताया कि गांव बैसोरा निवासी राजेश कुमार शर्मा ने मामला दर्ज कराया है कि उसका एवं उसके छोटे भाई रामेश्वर शर्मा का विवाह कराने के उद्देश्य से करौली जिले के अतीपुरा निवासी भरत शर्मा, धौलपुर जिले के सोहां निवासी मनोज और रूपवास के औंडेला निवासी शिवराम उसके घर आए थे। इन्होंने पीडि़त की मां कमलेश से उसके दोनों बेटों की शादी उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले उनके परिचित की दोनों बेटियों से कराने के लिए सात लाख रुपए खर्चा देने का बात कही। कुछ दिन बाद तीनों बिचौलियों एवं दो लडक़ी प्रीति व चांदनी के साथ उनके भाई कुलदीप व नारायन भी पीडि़त के गांव बैसोरा आए। गांव में पीडि़त के घर पर ही गत 17 फरवरी को शादी की रस्में पूरी की। दूसरे दिन बिचौलिए 7 लाख रुपए की रकम लेकर चले गए। पीडि़त राजेश शर्मा ने बताया कि शादी के पांच दिन बाद ही पीडि़त व उसका भाई रामेश्वर निजी कम्पनी में नौकरी करने नोएडा चले गऐ। इसके बाद 5 मार्च को बिचौलिए और लड़कियों के भाई उनके गांव आए। इस दौरान दोनों युवती घर पर ही थीं। पीडि़त की मां कमलेश शर्मा खेतों पर चली गईं। पीछे से दोनों दुल्हनें घर में रखे सोने की दो चेन, दो अंगूठी, कानों की झुमकियां, सोने की 8 चूडियां, नथ, मंगल सूत्र एवं चांदी की पायजेब, कमर कौंधनी तथा 20 हजार रुपए नकदी, कीमती साडिय़ां आदि को लेकर चंपत हो गई। पीडि़त राजेश ने बताया कि दोनों ही भाईयों की शादी के लिए बिचौलिऐ को 7 लाख रुपए भी दिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी के नाम पर बढ़ रही ठगी
जिले में ऐसे बहुतेरे केस सामने आए हैं। भोले-भाले एवं कुवारे लोगों को शादी का झांसा देकर शातिर लूट रहे हैं। शादी करने के दो-चार दिन बाद ही पूरे घर से नकदी और जेवरात को चोरी कर ले जाने वाली गैंग सक्रिय नजर आ रही है। इससे पहले भी बयाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया था कि दुल्हन शादी के बाद जेवरात व नकदी को लेकर फरार हो गई। इसके बाद यह दूसरी घटना है।
इनका कहना है
कोर्ट के आदेश के बाद इस्तगासा प्राप्त मिला है। एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- महेन्द्र शर्मा, थानाधिकारी पुलिस थाना गढ़ी बाजना

सात फेरे लिए, फिर 7 लाख का चूना लगा गईं लुटेरी दुल्हन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
