scriptअवैध खनन के खिलाफ वन विभाग सक्रिय, खदान छोड़ भागे श्रमिक | Forest department active against illegal mining, workers left the mine | Patrika News

अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग सक्रिय, खदान छोड़ भागे श्रमिक

locationधौलपुरPublished: Apr 19, 2021 08:09:44 pm

Submitted by:

Naresh

बसेड़ी. नादानपुर क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम करने के लिए डीएफओ धौलपुर, शहंशाह बाबू सहायक वन संरक्षक धौलपुर ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध खनन के पीटो को सीज करने के निर्देश दिए।

Forest department active against illegal mining, workers left the mine

अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग सक्रिय, खदान छोड़ भागे श्रमिक

अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग सक्रिय, खदान छोड़ भागे श्रमिक

बसेड़ी. नादानपुर क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम करने के लिए डीएफओ धौलपुर, शहंशाह बाबू सहायक वन संरक्षक धौलपुर ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध खनन के पीटो को सीज करने के निर्देश दिए।
डीएफओ कैलाश चंद मीणा ने बताया कि भागलपुर के वन क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। जिस पर वन विभाग गश्ती दल एवं अन्य वन अधिकारियों के साथ टीम ने जैसे ही रमदा वन क्षेत्र पहुंची, वहां अवैध खनन कर रहे मजदूर एवं ठेकेदार आनन-फानन में मौके पर ही अपने उपकरण छोडकऱ भाग गए।
इस दौरान टीम ने अवैध खनन करने वाले लोगों के उपकरण एवं औजारों को जब्त किया है। डीएफओ ने बताया कि वन विभाग की टीम तथा अधिकारियों को अवैध खनन के खिलाफ सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अवैध खनन पीटो को सीज करने के निर्देश दिए। अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ वन विभाग में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान संयुक्त कार्रवाई में निलेन्द्र भदौरिया दल प्रभारी, हंसराज गुर्जर फॉरेस्टर, पवन शर्मा, मुकेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो