script

अस्पताल के कैदी वार्ड से भागे चार बंदी, दीवार से पत्थर हटाकर बनाया रास्ता

locationधौलपुरPublished: Oct 19, 2020 01:24:19 pm

धौलपुर. जिला अस्पताल के कोविड-19 के आइसोलेशन यूनिट में क्वारंटाइन चार बंदी बाथरूम की दीवार तोड़कर फरार हो गए। इन चारों बंदियों को जेल भेजने के आदेश के बाद कोरोना रिपोर्ट कराएं जाने के बाद अस्पताल के बंदी वार्ड में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए साक्ष्य जुटाएं और फरार बंदियों को पकडऩे के प्रयास शुरू कर दिए है।

 Four captives escaped from the prisoner's ward of the hospital, made a path by removing the stone from the wall

अस्पताल के कैदी वार्ड से भागे चार बंदी, दीवार से पत्थर हटाकर बनाया रास्ता

अस्पताल के कैदी वार्ड से भागे चार बंदी, दीवार से पत्थर हटाकर बनाया रास्ता
-आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
धौलपुर. जिला अस्पताल के कोविड-19 के आइसोलेशन यूनिट में क्वारंटाइन चार बंदी बाथरूम की दीवार तोड़कर फरार हो गए। इन चारों बंदियों को जेल भेजने के आदेश के बाद कोरोना रिपोर्ट कराएं जाने के बाद अस्पताल के बंदी वार्ड में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए साक्ष्य जुटाएं और फरार बंदियों को पकडऩे के प्रयास शुरू कर दिए है।
जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि बसेड़ी थाना पुलिस की ओर से वाहन चोरी के मामले में अजीत पुत्र राजकुमार जाति ठाकुर निवासी रतनपुर थाना बसेड़ी, विकास पुत्र मुन्नालाल निवासी सोबरन सिंह का पूरा घुरैया बसई थाना सुमावली मुरैना मध्य प्रदेश, आकाश पुत्र मुन्नालाल निवासी सोबरन सिंह का पूरा घुरैया बसई थाना सुमावली मुरैना मध्य प्रदेश, कल्याण सिंह पुत्र शिबू उर्फ शिवचरण ठाकुर निवासी मुरावली थाना कंचनपुर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के वाहन व हथियार बरामद किए गए थे। एसपी शेखावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश किया, यहां से इन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए थे। जेल भेजे जाने से पूर्व न्यायालय आदेश पर आरोपियेां का कोविड जांच कराने के बाद इन्हें जिला अस्पताल के कोविड-19 के आइसोलेशन यूनिट में क्वारंटाइन किया गया था। शनिवार रात वार्ड के बाथरूम की दीवार से पत्थर निकाल कर चोरों आरोपी भाग निकले। इस दौरान वार्ड में मौजूद एक अन्य ने हल्ला मचाते हुए वार्ड के बाहर तैनात पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने फरार आरोपियेां की आसपास तलाशी के बाद उच्चाधिकारियों को सूचना दी।
कूलर की तेज आवाज का मिला फायदा
प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि जिन वार्ड में बंदियों को रखा गया था, वहां एक कूलर लगा हुआ था। कूलर चलने के दौरान तेज आवाज कर रहा था, इस बात का फायदा फरार हुए आरोपियों को मिल गया। जब आरोपी बाथरूम में की दीवार को तोड़कर पत्थर निकाल कर थे, इस दौरान वार्ड के बाहर मौजूद पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं हो सकी। इस दौरान आरोपियों को बाथरूम की दीवार से पत्थर निकाल कर वार्ड से बाहर की सड़क पर आसानी से पहुंच गए।

ट्रेंडिंग वीडियो