crime news dholpur नई साल का जश्न मनाने खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने दबोचा
धौलपुरPublished: Dec 31, 2021 07:59:09 pm
- यूपी निवासी तीन लोगों सहित चार गिरफ्तार, करीब 42 हजार रुपए बरामद


crime news dholpur नई साल का जश्न मनाने खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने दबोचा
crime news dholpur नई साल का जश्न मनाने खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने दबोचा - यूपी निवासी तीन लोगों सहित चार गिरफ्तार, करीब 42 हजार रुपए बरामद crime news dholpur धौलपुर. नए साल का जश्न मनाने के लिए जुआ खेल रहे उत्तर प्रदेश निवासी तीन लोगों सहित चार लोगों को कोतवाली थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। इस लोगों के पास से पुलिस ने करीब 42 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि पुलिस की ओर से नववर्ष की पूर्व संध्या पर असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मेला ग्राउंड के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई कर मेला ग्राउंड बिजलीघर की दीवार के पास जुआ खेल रहे उत्तर प्रदेश के कौथे की बसई थाना खेरागढ़ उत्तर प्रदेश निवासी राजाराम ठाकुर (58), जोधापुरा थाना सैंया उत्तर प्रदेश निवासी घूरेलाल कुशवाह (41) व बलवीर सिंह कुशवाह (33) तथा खरगपुर कोलारी निवासी रविन्द्र सिंह गुर्जर (30) को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 41 हजार 250 रुपए भी बरामद किए हैं।