scriptGirdawar served 17 CCA notices for negligence in election work, could | चुनाव कार्य में लापरवाही पर गिरदावर को थमाया 17 सीसीए नोटिस, बूथों की नहीं बता पाए संख्या और लोकेशन | Patrika News

चुनाव कार्य में लापरवाही पर गिरदावर को थमाया 17 सीसीए नोटिस, बूथों की नहीं बता पाए संख्या और लोकेशन

locationधौलपुरPublished: Oct 29, 2023 06:41:24 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. आगामी विधानसभा चुनाव भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर जाकर आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है।

 Girdawar served 17 CCA notices for negligence in election work, could not tell the number and location of booths
धौलपुर. आगामी विधानसभा चुनाव भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर जाकर आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बसई नवाब कस्बे के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने भू-अभिलेख निरीक्षक राकेश कुमार से बसई नवाब कस्बे में मतदान बूथों की कुल संख्या के बारे में जानकारी चाही गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.