चुनाव कार्य में लापरवाही पर गिरदावर को थमाया 17 सीसीए नोटिस, बूथों की नहीं बता पाए संख्या और लोकेशन
धौलपुरPublished: Oct 29, 2023 06:41:24 pm
धौलपुर. आगामी विधानसभा चुनाव भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर जाकर आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है।
धौलपुर. आगामी विधानसभा चुनाव भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर जाकर आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बसई नवाब कस्बे के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने भू-अभिलेख निरीक्षक राकेश कुमार से बसई नवाब कस्बे में मतदान बूथों की कुल संख्या के बारे में जानकारी चाही गई।