जैन समाज के हीरालाल व जैन सेवा सदन के गिरीश बने अध्यक्ष
श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी एवं श्री आदिनाथ दिगंबर जैन सेवा सदन स्टेशन रोड के चुनाव मंदिर परिसर में जैन समाज धौलपुर के संरक्षक रविंद्र सिंह बोहरा के सानिध्य में सर्वसम्मति से हुए।

जैन समाज के हीरालाल व जैन सेवा सदन के गिरीश बने अध्यक्ष
धौलपुर. श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी एवं श्री आदिनाथ दिगंबर जैन सेवा सदन स्टेशन रोड के चुनाव मंदिर परिसर में जैन समाज धौलपुर के संरक्षक रविंद्र सिंह बोहरा के सानिध्य में सर्वसम्मति से हुए। जैन समाज के प्रवक्ता धनेश जैन ने बताया कि श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी अध्यक्ष हीरालाल जैन, उपाध्यक्ष विनय ठाकुर, मंत्री टीकम चंद जैन, सह मंत्री अमित जैन व सोनू, कोषाध्यक्ष अशोक जैन कासिमपुर वाले, दिलीप जैन, प्रवक्ता धनेश जैन को बनाया गया है। इसी प्रकार श्री आदिनाथ दिगंबर जैन सेवा सदन कमेटी अध्यक्ष गिरीश चंद जैन, उपाध्यक्ष प्रकाश चंद जैन, महामंत्री प्रदीप जैन मांगरोल, सहमंत्री महेश चंद जैन तलैया, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जैन, दिलीप जैन तथा प्रवक्ता धनेश जैन को बनाया गया है। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी की कार्यकारिणी में पूर्व अध्यक्ष, मंत्री सहित 21 सदस्य शामिल किए गए हैं। वहीं श्री आदिनाथ सेवा सदन की कार्यकारिणी में 15 लोगों को जगह दी गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज