खुशखबरी: अब हाथोंहाथ मिलेंगे बिजली कनेक्शन
घरेलू विद्युत कनेक्शन से वंचित जिले के लोगों के लिए निगम की ओर से 11 मार्च से 31 मार्च तक जिले के विभिन्न गांवों के सार्वजनिक स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे।

खुशखबरी: अब हाथोंहाथ मिलेंगे बिजली कनेक्शन
धौलपुर. घरेलू विद्युत कनेक्शन से वंचित जिले के लोगों के लिए निगम की ओर से 11 मार्च से 31 मार्च तक जिले के विभिन्न गांवों के सार्वजनिक स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा ने बताया कि 11 मार्च को मांगरौल, पहाड़ी, हांसई, मठहांसई, मठउलावटी, अमलपुरा, 12 को दुल्हारा, सलिका का अड्डा, देवीसिंहकापुरा, सैमर, कोटा, अतरसूमा, कुईया, नगलासिग्ना, चोरपुरा, बलदेवकापुरा, कांकोली, 13 को दुल्हारा, शंकरपुरा, महाराजपुरा, कल्यानपुरा, सहेड़ी, जारगा, चिंगापुरा, इन्द्रपुरा, हरलालपुरा, कोनेसा, कांकोली, 14 जलालपुरा, छोकरपुरा, आदमपुर, हिंगोटा, कंचनपुरा, गैंदापुरा, डोमई, बसईनवाब, 16 को जाटोली, शाहपुरा, कांसोंटीखेडा, खोरपुरा, सांगोरी, ददरौनी, आनन्दपुरा, शीतलपुरा, मालोनी, 17 को जैतपुर, पोहपनगर, निजामपुर, बरौलीकापुरा, अहमदपुर, बिहारीपुरा, रिझौनी, मढासिल, हन्नुपुरा, ग्यादासपुरा, पिपहेरा, 18 को लुहारी, नशीलपुर, नादरौली, टुनियापुरा, नहनेकापुरा, पदमपुरा, दीवानपुरा, खैमरी, राधेश्यामकाअड्डा, दौनारी, 19 को ढूंढीकापुरा, मडोना, रामसिंहकापुरा, आकपुरा, मदनपुर, किलेदारकापुरा, सिरोना, मोहारी, सहायपुर, कालीटीर, चन्द्रपुरा, बल्लापुरा, बहारीपुरा, थानेकापुरा, डोमपुरा, सोनेकागुर्जा, 20 को बसईयालालू, कमरियाकापुरा, पगुली, खानपुरगुर्जर, गुर्जा, मालपुरा, रजोराकला, 21 को पापरीपुरा, अमरपुरा, नाहरपुरा, दुर्गसी, कांसपुरा, पिरूआ, 23 को सादिकपुर, मोरबसईया, दिनकटा, कटेलपुरा, मठहिंगोटा, दुर्गसी, खिल्लादाड, भमपुरा, अमरपुरा, मुसलपुर, 24 को धारापुरा, खिडोरा, झिरी, शंकरपुर, रूंधकापुरा, हल्लुपुरा, भगतपुरा, बदरिका, 25 को गोटेकापुरा, इन्दरकापुरा, कसरियापुरा, डोमपुरा, खारपुरा, 26 को बरेह, खुडिला, सिहोली, पाली, बागथर, करीलपुरा, चन्द्रावली, परूआ, 27 को सिकरोंदा, नादनपुर, राधोलपुरा, पोहई, नकटपुरा, गढाखो, बिझोली, लुधपुरा, 28 को खनपुरा, बरमन, फंगेकापुरा, लोकुपुरा, किशनलालकापुरा, कनासिल, 29 को बडापुरा, गुलालपुरा, 30 को गडरई, बांसुरई, मठियावास, ताजपुरा, बदरिया, रहटोटी, खरौली, भदियाना, 31 को सिंघावलीखुर्द, गुमानपुर, हीरापुरा, कसियापुरा, कंचनपुर, मठताजपुरा, बैरपुरा, खारपुरा, डंगरियापुरा, गुलावली, नगलाहरलाल में शिविर लगाया जाएगा। इन शिविरों के प्रभारी सहायक अभियन्ता होंगे। शिविरों में सर्विस लाइन से घरेलू कनेक्शन मौके पर ही दिए जाएंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज