script

सरकारी कर्मचारी कर रहे थे प्रत्याशी विशेष का प्रचार, एसडीएम को सौंपी शिकायत

locationधौलपुरPublished: Oct 21, 2021 09:00:44 pm

राजाखेड़ा. यहां प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में राजाखेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के दो सरकारी कर्मचारियों द्वारा प्रत्याशी विशेष के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एसडीएम राजाखेड़ा ने दोनों कर्मचारियों को बुला कर व्यक्तिगत रूप से मामले की जानकारी ली और उन्हें हिदायत दी। मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई।

,,

,,,,सरकारी कर्मचारी कर रहे थे प्रत्याशी विशेष का प्रचार, एसडीएम को सौंपी शिकायत

सरकारी कर्मचारी कर रहे थे प्रत्याशी विशेष का प्रचार, एसडीएम को सौंपी शिकायत

– एसडीएम ने दोनों कर्मचारियों को बुला दी हिदायत

– तहसीलदार से कराई मामले की जांच

राजाखेड़ा. यहां प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में राजाखेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के दो सरकारी कर्मचारियों द्वारा प्रत्याशी विशेष के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एसडीएम राजाखेड़ा ने दोनों कर्मचारियों को बुला कर व्यक्तिगत रूप से मामले की जानकारी ली और उन्हें हिदायत दी। मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई।
यह है मामला

एक पार्टी के इलेक्शन एजेंट ने एसडीएम राजाखेड़ा को शिकायत दी थी कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ी सिंघावली के कार्यवाहक प्रधानाचार्य निरंजन यादव तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाजना के प्रधानाचार्य करन सिंह एक पार्टी विशेष के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। शिकायत मिलने पर एसडीएम ने दोनों को बुला हिदायत दी। साथ ही मामले की जांच तहसीलदार से कराई।
यहां करें शिकायत

आचार संहिता का उल्लंघन होने पर मतदाता चुनाव आयोग के ‘सी विजिल’ मोबाइल एप के जरिए शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में भी शिकायत दर्ज करने की व्यवस्था की गई है। शिकायत आने के बाद जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी।
इनका कहना है

एक पार्टी के इलेक्शन एजेंट से शिकायत मिली थी। दोनों कर्मचारियों को बुला कर हिदायत दी थी। मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई है।

– देवीसिंह, एसडीएम, राजाखेड़ा
एसडीएम के निर्देश पर जोनल मजिस्ट्रेट से जांच कराई गई। रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी गई है।

– कृष्ण सिंह, तहसीलदार, राजाखेड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो