scriptगजब उत्साह: 86.08 प्रतिशत मतदाताओं ने चुनी गांव की सरकार | Great enthusiasm: 86.08 percent voters elect village government | Patrika News

गजब उत्साह: 86.08 प्रतिशत मतदाताओं ने चुनी गांव की सरकार

locationधौलपुरPublished: Sep 29, 2020 10:31:41 am

Submitted by:

Naresh

बाड़ी. बाड़ी पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों में से 34 ग्राम पंचायतों में सोमवार को वार्ड पंच और सरपंच के लिए मतदान हुआ। इस दौरान सुबह 7.30 से ही बूथों पर ग्रामीण मतदाताओं की भीड़ दिखाई दी, जो दिन में 11 बजे से एक बजे तक कुछ कम हुई

Great enthusiasm: 86.08 percent voters elect village government

बाड़ी. बाड़ी पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों में से 34 ग्राम पंचायतों में सोमवार को वार्ड पंच और सरपंच के लिए मतदान हुआ। इस दौरान सुबह 7.30 से ही बूथों पर ग्रामीण मतदाताओं की भीड़ दिखाई दी, जो दिन में 11 बजे से एक बजे तक कुछ कम हुई

गजब उत्साह: 86.08 प्रतिशत मतदाताओं ने चुनी गांव की सरकार

बाड़ी पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों के लिए शांतिपूर्ण हुआ मतदान
बाड़ी. बाड़ी पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों में से 34 ग्राम पंचायतों में सोमवार को वार्ड पंच और सरपंच के लिए मतदान हुआ। इस दौरान सुबह 7.30 से ही बूथों पर ग्रामीण मतदाताओं की भीड़ दिखाई दी, जो दिन में 11 बजे से एक बजे तक कुछ कम हुई, लेकिन बाद में फिर 2 बजे से बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई। ऐसे में ग्रामीण मतदाताओं द्वारा अपने गांव के विकास के लिए सरपंच और वार्ड पंच के लिए उत्साह के साथ अंतिम पलों तक मतदान किया गया। जिसमें महिला हो या पुरुष, युवा हो या बुजुर्ग, सभी ने बढ़ चढकऱ भाग लिया। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को वॉलिंटियर्स द्वारा बूथ पर व्हीलचेयर से वोट डालने के लिए ईवीएम मशीन तक ले जाया गया।
उपखण्ड प्रशासन ने बताया की सनोरा ग्राम पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन के बाद उपखंड की 34 ग्राम पंचायतों में सोमवार को वार्ड पंच और सरपंच का चुनाव कराया गया। जिसमें साढ़े पांच बजे तक 34 ग्राम पंचायतों में छियासी प्रतिशत से अधिक मतदान किया गया। मतदान के अंतिम क्षणों में मरहोली बूथ के बाहर फायरिंग की घटना की सूचना मिली। जिस पर तुरंत पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला। हालांकि मतदान प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मतदान को लेकर सुबह से ही जिला कलक्टर राकेश जायसवाल, पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत, एएसपी बचन सिंह के साथ बाड़ी सीओ बाबूलाल मीणा, उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा और प्रशासन एवं पुलिस के अन्य अधिकारी लगातार मुस्तैद रहे। घड़ी सुक्खा पोलिंग बूथ पर तनाव की आशंका से एसपी और कलक्टर ने काफी समय मौजूद रहकर खुद मतदान कराया और लोगों को निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान करने का संदेश दिया।
उपखंड निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव में सबसे अधिक मतदान अलीगढ़ बूथ पर 93 प्रतिशत हुआ है। सबसे कम मतदान सहेड़ी बूथ पर 75 प्रतिशत दर्ज किया गया है। मतदान का कुल प्रतिशत 86.08 रहा है। मरहोली बूथ पर 90 प्रतिशत मतदान हुआ है। मरहौली बूथ पर फायरिंग की सूचना मिली थी, लेकिन इससे मतदान प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। तुरंत ही पुलिस प्रशासन ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया। ऐसे में सभी बूथों पर शांतिपूर्ण रूप से मतदान हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो