scriptHail fell in Kachhiara area, fear of damage to both mustard and wheat. | कछियारा इलाके में गिरे ओले , सरसों व गेहूं दोनों में नुकसान की आशंका...देखें वीडियो | Patrika News

कछियारा इलाके में गिरे ओले , सरसों व गेहूं दोनों में नुकसान की आशंका...देखें वीडियो

locationधौलपुरPublished: Mar 09, 2023 05:38:35 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

मौसम के बदलते रंगों ने किसानों के चेहरे से रंगत उड़ा दी है। जिले के कुछ क्षेत्रों में ओले और कहीं तेज तो कहीं कम बारिश ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है।

Hail fell in Kachhiara area, fear of damage to both mustard and wheat...watch video
कछियारा इलाके में गिरे ओले , सरसों व गेहूं दोनों में नुकसान की आशंका...देखें वीडियो

धौलपुर. मौसम के बदलते रंगों ने किसानों के चेहरे से रंगत उड़ा दी है। जिले के कुछ क्षेत्रों में ओले और कहीं तेज तो कहीं कम बारिश ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है। जिले के कछियारा क्षेत्र में ओलावृष्टि के समाचार हैं। तेज हवा के साथ बारिश होने से फसलें भी आड़ी हो गई हैं। ओलों से सरसों की फलियां फटने की आशंका है। ऐसे में किसानों का नुकसान होना निश्चित है। वहीं, बारिश और सर्द हवा से अधिकतम तामपान भी करीब सात डिग्री गिर कर 27 डिग्री सेल्सियस हो गया। उधर, बारिश से जिले में बुधवार को आयोजित शादी समारोहों में भी खलल पड़ा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.