धौलपुरPublished: Mar 09, 2023 05:38:35 pm
Naresh Lawaniyan
मौसम के बदलते रंगों ने किसानों के चेहरे से रंगत उड़ा दी है। जिले के कुछ क्षेत्रों में ओले और कहीं तेज तो कहीं कम बारिश ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है।
धौलपुर. मौसम के बदलते रंगों ने किसानों के चेहरे से रंगत उड़ा दी है। जिले के कुछ क्षेत्रों में ओले और कहीं तेज तो कहीं कम बारिश ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है। जिले के कछियारा क्षेत्र में ओलावृष्टि के समाचार हैं। तेज हवा के साथ बारिश होने से फसलें भी आड़ी हो गई हैं। ओलों से सरसों की फलियां फटने की आशंका है। ऐसे में किसानों का नुकसान होना निश्चित है। वहीं, बारिश और सर्द हवा से अधिकतम तामपान भी करीब सात डिग्री गिर कर 27 डिग्री सेल्सियस हो गया। उधर, बारिश से जिले में बुधवार को आयोजित शादी समारोहों में भी खलल पड़ा।