धौलपुर

कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, आधा दर्जन लोग घायल

गांव पीपरीपुरा में शुक्रवार को आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाओं के अलावा एक मासूम भी शामिल है। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंपऊ पर भर्ती कराया गया है।

धौलपुरNov 12, 2016 / 06:21 pm

गांव पीपरीपुरा में शुक्रवार को आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाओं के अलावा एक मासूम भी शामिल है। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंपऊ पर भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक पीपरीपुरा गांव में श्रमिक कार्ड बनवाने को लेकर दो पक्षों के बीच कुछ कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए तथा विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में जमकर लाठी भाटा जंग शुरू हो गई।
इसमें ठाकुरदास पुत्र रामजीलाल, रीना पत्नी ठाकुरदास, रमनलाल पुत्र रामजीलाल, मासूम योगेश पुत्र रमनलाल सहित अन्य लोग घायल हो गए। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंपऊ पर उपचार जारी है।

परमजीत सिंह थाना प्रभारी सैंपऊ ने बताया कि झगड़े को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है। यदि ऐसा है तो पता करता हूं।

Hindi News / Dholpur / कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, आधा दर्जन लोग घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.