200 बेड के अस्पताल में समस्याओं का अंबार, स्टाफ की लापरवाही मरीजों की जान पर पड़ रही भारी
धौलपुरPublished: Nov 20, 2022 06:34:48 pm
बाड़ी. यहां सामान्य चिकित्सालय में लगातार अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े होते रहते हैं। अभी हाल ही में एक अधिवक्ता की मां के इलाज में अव्यवस्थाएं सामने आई। लेकिन इस घटना के बाद भी अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं।


200 बेड के अस्पताल में समस्याओं का अंबार, स्टाफ की लापरवाही मरीजों की जान पर पड़ रही भारी
200 बेड के अस्पताल में समस्याओं का अंबार, स्टाफ की लापरवाही मरीजों की जान पर पड़ रही भारी बाड़ी. यहां सामान्य चिकित्सालय में लगातार अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े होते रहते हैं। अभी हाल ही में एक अधिवक्ता की मां के इलाज में अव्यवस्थाएं सामने आई। लेकिन इस घटना के बाद भी अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। सामान्य चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट को लगे हुए तकरीबन 1 साल से अधिक हो गया है लेकिन ऑक्सीजन लगाने की कुशलता वाले कर्मचारी यहां उपलब्ध नहीं हैं। जबकि कोरोना के समय इस ऑक्सीजन प्लांट को लगाने के लिए विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कोरोना काल में काफी मशक्कत की थी। जिस पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो सका। मगर लचर अव्यवस्थाओं से मरीजों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।