scriptHighway turned into potholes, NHAI is unable to see | गड््ढ़ों में तब्दील हाइवे, एनएचएआई को नहीं आ रहे नजर | Patrika News

गड््ढ़ों में तब्दील हाइवे, एनएचएआई को नहीं आ रहे नजर

locationधौलपुरPublished: May 26, 2023 04:36:31 pm

Submitted by:

rohit sharma

बाड़ी कस्बा से गुजर रहा राष्ट्रीय राजमार्ग ११बी जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुका है। ज्यादा हालत खराब बाइपास से लेकर महाराज बाग चौराहे तक बने हुए हैं। यहां हाइवे पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं।

गड््ढ़ों में तब्दील हाइवे, एनएचएआई को नहीं आ रहे नजर
गड््ढ़ों में तब्दील हाइवे, एनएचएआई को नहीं आ रहे नजर
धौलपुर. बाड़ी कस्बा से गुजर रहा राष्ट्रीय राजमार्ग ११बी जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुका है। ज्यादा हालत खराब बाइपास से लेकर महाराज बाग चौराहे तक बने हुए हैं। यहां हाइवे पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। बाड़ी पुलिस थाना परिसर तथा सीओ कार्यालय के सामने तो दो फुट के गड्ढ़े बने हुए हैं। जहां आए दिन कोई न कोई दुर्घटनाग्रस्त होती है। जबकि इस मार्ग से अधिकारियों का आना जाना रहता है लेकिन इसके बाद भी सडक़ की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.