scriptशहर में कोरोना संक्रमण के बीच होम डिलेवरी सिस्टम होगा लागू | Home delivery system to be implemented amid Corona infection in the ci | Patrika News

शहर में कोरोना संक्रमण के बीच होम डिलेवरी सिस्टम होगा लागू

locationधौलपुरPublished: May 06, 2021 10:15:42 am

Submitted by:

Naresh

बाड़ी. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन उस हर कदम को उठाने जा रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण को खत्म किया जा सके। ऐसे में लॉकडाउन की पूर्व तैयारी करते हुए जिला कलक्टर राकेश जायसवाल के निर्देश पर बुधवार को उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने बाड़ी शहर के व्यापारियों और दुकानदारों की एक बैठक का आयोजन शहर के

Home delivery system to be implemented amid Corona infection in the city

शहर में कोरोना संक्रमण के बीच होम डिलेवरी सिस्टम होगा लागू

शहर में कोरोना संक्रमण के बीच होम डिलेवरी सिस्टम होगा लागू
-एसडीएम मीणा ने ली शहर के व्यापारियों और दुकानदारों की बैठक

बाड़ी. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन उस हर कदम को उठाने जा रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण को खत्म किया जा सके। ऐसे में लॉकडाउन की पूर्व तैयारी करते हुए जिला कलक्टर राकेश जायसवाल के निर्देश पर बुधवार को उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने बाड़ी शहर के व्यापारियों और दुकानदारों की एक बैठक का आयोजन शहर के पंचायत समिति सभागार में किया। जिसमेंं उन्होंने सभी दुकानदारों से होम डिलीवरी सिस्टम को फॉलो करने के निर्देश दिए।
एसडीएम मीणा ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि व्यापारी और दुकानदार अपनी दुकान पर आने वाले हर ग्राहक को अपना नंबर देंगे। जिस पर ग्राहक सामान की डिमांड करेगा। इस सामान को दुकानदार अपने ग्राहक के घर पहुंचाएगा। वार्ड वाइज सामान का वितरण किया जाएगा। जिसको लेकर बैठक में सभी व्यापारियों और दुकानदारों ने अपनी सहमति दी है। अब सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक बाजार खुलेगा। शनिवार रविवार का वीकेंड कफ्र्यू रहेगा। बाजार में भी अनुमत दुकानें ही एक निश्चित समय के लिए ही खोली जाएंगी। जैसे ही होम डिलीवरी सिस्टम लोगों की नोटिस में आ जाएगा और उसके तहत सामान पहुंचने लगेगा। ऐसे में बाजार में भीड़ ना हो और लोगों को उनके जरूरत का सामान मिल सके। इसके प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में नगर पालिका ईओ विजय प्रताप सिंह, एसडीएम कार्यालय सहायक विक्रांत मिश्रा, निगरानी दल प्रभारी राजेश कुमार शर्मा, अशोक शर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष सुनील बंसल, योगेश अग्रवाल, अशोक गोयल, मदन मोहन सिंघल, मदन अग्रवाल सहित शहर के व्यापारी और दुकानदार मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो