scriptकोरोना वायरस संकट: होम क्वारंटाइन के दौरान बाहर घूमना पड़ेगा महंगा | home quarantine rules in rajasthan | Patrika News

कोरोना वायरस संकट: होम क्वारंटाइन के दौरान बाहर घूमना पड़ेगा महंगा

locationधौलपुरPublished: May 10, 2020 01:15:16 pm

Submitted by:

santosh

कोरोना संक्रमण के चलते बाहर से आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन के नियम एवं आदेशों का दरकिनार करते हुए घर से बाहर घूमते हुए पाए गए तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी।

coronavirus_in_dholpur.jpg

धौलपुर। कोरोना संक्रमण के चलते बाहर से आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन के नियम एवं आदेशों का दरकिनार करते हुए घर से बाहर घूमते हुए पाए गए तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बाहर घूमने वाले लापरवाह लोग कार्रवाई कर गिरफ्तार किए जाएंगे। उन्होंने इस सम्बंध में सभी उपखण्ड अधिकारियों को सख्त कदम उठाते हुए क्वारंटाइन से बाहर घूमने वाले लोगों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में आने वाले प्रवासियों को 14 दिन होम अथवा संस्थागत क्वारंटाइन रखने के निर्देश प्राप्त हुए है, परन्तु यह संज्ञान में आया है कि क्वारंटाइन किए गए लोग बाहर घूमते हुए पाए गए हैं। इस सम्बंध में कोरोना वॉलिंटियर्स, ग्राम निगरानी दल व अन्य आमजन द्वारा इस प्रकार की सूचनाएं मिल रही है। इसके साथ साथ क्वारंटाइन किए गए लोगों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु व राज कोविड इन्फो एप डाउनलोड करवाकर उनकी जियो फेंसिग कर निगरानी रखी जा रही है।

इस महामारी के समय में ऐसी लापरवाही न सिर्फ उनके लिए बल्कि समाज के लिए भी खतरनाक हो सकती है। उन्होनें इस प्रकार के क्वारंटाइन के नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एपिडेमिक डिजीजेस एक्ट 1957 के तहत प्रदत्त शक्तियों के अनुसार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो