scriptHundreds of names are tattooed with one needle, people have also becom | एक सुई से गोदते हैं सैकड़ों नाम, एचआईवी संक्रमित भी हो चुके हैं लोग, एआरटी सेंटर पर 15 केस | Patrika News

एक सुई से गोदते हैं सैकड़ों नाम, एचआईवी संक्रमित भी हो चुके हैं लोग, एआरटी सेंटर पर 15 केस

locationधौलपुरPublished: Sep 18, 2023 07:30:24 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. मेले भारत की पहचान हैं। छोटे से लेकर बड़े मेले अलग-अलग क्षेत्रों में लगते हैं। इन दिनों मेलों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में हाथ पर नाम लिखवाने या अन्य चित्र बनवाने के शौकीन लोगों को जानकारी न होना उनके लिए बाद में भारी पड़ जाता है।

 Hundreds of names are tattooed with one needle, people have also become infected with HIV, 15 cases at ART center
धौलपुर. मेले भारत की पहचान हैं। छोटे से लेकर बड़े मेले अलग-अलग क्षेत्रों में लगते हैं। इन दिनों मेलों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में हाथ पर नाम लिखवाने या अन्य चित्र बनवाने के शौकीन लोगों को जानकारी न होना उनके लिए बाद में भारी पड़ जाता है। बिना किसी जांच पड़ताल के टैटू बनवाना असुरक्षित साबित हो सकता है और शरीर में संक्रमण फैल सकता है। मेलों में एक छोटी सी मशीन से हाथ पर नाम गोदने और टैटू बनवाने का युवाओं में खासा शौक है। हाथ पर नाम गोदने वाला युवक एक ही सुई का उपयोग करके सभी के हाथ पर नाम लिखता है। जिससे संक्रमण व बीमारियों फैलने की आशंका बनी रहती है। इससे एचआईवी जैसे रोग के भी लोग शिकार हो चुके हैं। जिला अस्पताल में एआरटी सेंटर पर करीब 15 ऐसे लोग हैं जिन्होंने शौक-शौक में टैटू या नाम खुदवा लिया और बाद में वह संक्रमित हो गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.