scriptपुलिस की कर रहे थे छवि खराब तो दिखाया बाहर का रास्ता | If the image of the police was bad, then we showed the way out | Patrika News

पुलिस की कर रहे थे छवि खराब तो दिखाया बाहर का रास्ता

locationधौलपुरPublished: Nov 13, 2019 01:25:01 pm

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. अवैध गतिविधियों में लिप्त होने के मामले में धौलपुर जिले के विभिन्न थानों पर तैनात आठ पुलिसकर्मियों का तबादला रेंज से बाहर किया गया है। यह आदेश जयपुर मुख्यालय आईजी की ओर से दिए गए है।

If the image of the police was bad, then we showed the way out

पुलिस की कर रहे थे छवि खराब तो दिखाया बाहर का रास्ता


पुलिस की कर रहे थे छवि खराब तो दिखाया बाहर का रास्ता

अवैध गतिविधियों में लिप्त होना आया सामने
जयपुर मुख्यालय आईजी ने जारी किए आदेश
धौलपुर. अवैध गतिविधियों में लिप्त होने के मामले में धौलपुर जिले के विभिन्न थानों पर तैनात आठ पुलिसकर्मियों का तबादला रेंज से बाहर किया गया है। यह आदेश जयपुर मुख्यालय आईजी की ओर से दिए गए है।
पुलिस मुख्यालय जयपुर के महानिरीक्षक बीजू जार्ज जोसफ की ओर से जारी किए गए आदेशों के तहत धौलपुर में पुलिस में तैनात हैड कांस्टेबल कृष्ण मुरारी को बारां, विकल्प ङ्क्षसह को बंूदी, राय सिंह को नागौर एवं दिलीप सिंह को सिरोही स्थानान्तरित किया गया है। इसी प्रकार कांस्टेबल हरदान सिंह को राजसमंद, पूरण सिंह श्रीगंगानगर, राजवीर ङ्क्षसह प्रतापगढ़ और ओमवीर ङ्क्षसह का स्थानान्तरण बारां जिले में किया गया है। आईजी जोसफ ने बताया कि जिन हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल का स्थानान्तरण किया गया है उनका पुलिस की गुप्त सूचनाओं को लीक करने, अपराधियों से सांठगांठ रखना सामने आया है। इन पुलिसकर्मियों की ओर से जिले में पुलिस की छवि धूमिल करना सामने आया है।
जिले के पुलिस कर्मियों पर रखी जा रही निगरानी
पुलिस मुख्यालय के सर्तकता दल की ओर से जिले में पुलिसकर्मियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, इस दौरान पुलिस की छवि खराब करने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित करने का कार्य जारी है। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला स्तर पर ऐसे पुलिसकर्मियों को भी चिन्हित करेंगे जो कि अपराधियों के संपर्क में है और पुलिस की छवि को खराब कर रहे है। ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करते हुए मुख्यालय भेजा जाएंगा। इसके लिए जिला स्तर पर भी पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर निगाह रखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में कई पुलिसकर्मियों को हाइवे पर वसूली करने और बजरी माफियाओं को पुलिस की सूचनाएं लीक करने के आरोप में पुलिस लाइन भेजा जा चुका है। इसके अलावा कई पुलिसकर्मियों पर विभागीय स्तर पर अनुसंधान भी जारी है।

ट्रेंडिंग वीडियो