scriptIf the wife did not come from the maternal home, the young man jumped | मायके से नहीं आई पत्नी तो ट्रेन के आगे कूदा युवक | Patrika News

मायके से नहीं आई पत्नी तो ट्रेन के आगे कूदा युवक

locationधौलपुरPublished: Sep 22, 2022 08:02:28 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

- राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी पर बड़ागांव के पास की घटना
सरमथुरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी स्थित बड़ागांव के पास गुरुवार को दो बाइकों की भिड़ंत में एक जने की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे ने करौली अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।पुलिस ने बताया कि हाइवे स्थित बड़ागांव के पास दो बाइक आमने-सामने भिड़ गईं। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

If the wife did not come from the maternal home, the young man jumped in front of the train
मायके से नहीं आई पत्नी तो ट्रेन के आगे कूदा युवक
मायके से नहीं आई पत्नी तो ट्रेन के आगे कूदा युवक

- हाथ कटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

धौलपुर. पत्नी के मायके से लौट कर नहीं आने से तनाव में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की कोशिश की। युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन ने बताया कि किलोलपुरा युवक लोकेंद्र (27) की पत्नी कुछ दिन पूर्व अपने मायके चली गई थी। युवक ने ससुराल में फोन कर पत्नी को वापस बुलाया तो उसका फोन पर ही सास से विवाद हो गया। जिसके बाद उसके ससुराल वालों ने उसकी पत्नी को वापस भेजने से मना कर दिया। इससे युवक तनाव में आ गया। उसने बुधवार को भी तालाब में कूदकर जान देने की कोशिश की थी। इस पर घरवालों ने उसे मामा के घर सखवारा भेज दिया। गुरुवार को युवक अपने घर जाने के लिए निकला। रास्ते में नशे में धुत होकर युवक ने आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के आगे छलांग लगा दी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.