scriptपुलिस को देख भाग निकले अवैध बजरी लदे ट्रेक्टर चालक | Illegal gravel laden tractor driver escaped after seeing police | Patrika News

पुलिस को देख भाग निकले अवैध बजरी लदे ट्रेक्टर चालक

locationधौलपुरPublished: Aug 14, 2019 10:55:18 am

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. कोतवाली थाना अंतर्गत आईटीआई मार्ग की ओर से सोमवार रात टे्रक्टर-ट्रॉलियों में अवैध बजरी लेकर जा रहे अज्ञात जनों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, जिस पर अज्ञात जने वाहनों को भगा ले गए। इस दौरान एक ट्रेक्टर-ट्रॉली का टायर फटने के बाद रिम पर भागने से उसमें आग गई। हालांकि, अवैध बजरी से लदे वाहन पुलिस के हाथ नहीं लग पाए। उधर, पुलिस अधीक्षक ने बजरी माफिया पर फायरिंग की घटना से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि टायर फटने के बाद रिम पर ट्रेक्टर को दौडऩे से घर्षण होने से उसमें आग लगने की सूचना है।

dholpur news dholpur.Illegal gravel laden tractor driver escaped after seeing police

पुलिस को देख भाग निकले अवैध बजरी लदे ट्रेक्टर चालक

पुलिस को देख भाग निकले अवैध बजरी लदे ट्रेक्टर चालक
भागते समय एक ट्रेक्टर-ट्रॉली का टायर फटा, लगी आग
एसपी ने फायरिंग की घटना से किया इनकार
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
धौलपुर. कोतवाली थाना अंतर्गत आईटीआई मार्ग की ओर से सोमवार रात टे्रक्टर-ट्रॉलियों में अवैध बजरी लेकर जा रहे अज्ञात जनों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, जिस पर अज्ञात जने वाहनों को भगा ले गए। इस दौरान एक ट्रेक्टर-ट्रॉली का टायर फटने के बाद रिम पर भागने से उसमें आग गई। हालांकि, अवैध बजरी से लदे वाहन पुलिस के हाथ नहीं लग पाए। उधर, पुलिस अधीक्षक ने बजरी माफिया पर फायरिंग की घटना से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि टायर फटने के बाद रिम पर ट्रेक्टर को दौडऩे से घर्षण होने से उसमें आग लगने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत रात में अवैध बजरी लदी टे्रक्टर-ट्रॉली आईटीआई कॉलेज के पास रास्ते निकल रही थी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इन्हें रोकने का प्रयास किया। जिस पर टे्रक्टर-ट्रॉली चालक रफ्तार से ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को दौड़ा ले गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक ट्रेक्टर-ट्रॉली का टायर फट गया लेकिन पुलिस के चलते चालक ने ट्रेक्टर नहीं रोका। ट्रेक्टर के रिम पर दौडऩे से उसमें आग लगने की खबर है। हालांकि, अवैध बजरी लदे ट्रेक्टर-ट्रॉली पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
पास में है आरएसी चौकी
अवैध बजरी परिवहन रोकने के लिए मौरोली गांव के रास्ते में आरएसी की चौकी स्थापित कर रखी है। लेकिन इस चौकी के खुलने के बाद भी बजरी माफिया पर लगाम नहीं लग पा रही है। वह चोरी-छिपे दूसरे कच्चे रास्तों से अवैध बजरी लदे वाहन निकाल ले जाने में सफल हो रहे हैं।
बजरी लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ा
उधर, सागरपाडा चौकी पुलिस ने सोमवार रात अवैध बजरी लदे एक ट्रक को जब्त किया है।
मध्यप्रदेश की ओर से बजरी लेकर एक ट्रक चालक रात में धौलपुर की ओर जा रहा था। चौकी पुलिस ने जांच के लिए रोका, जिसमें बजरी मिलने पर उसे जब्त कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो