स्टेट हाइवे किनारे संचालित अवैध शराब ठेका पकड़ा, 21 हजार राशि भी मिली
धौलपुरPublished: Oct 22, 2023 06:51:16 pm
- देशी व अंग्रेजी शराब के 453 पव्वे और बीयर केन की जप्त
dholpur, राजाखेड़ा. थाना पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त रूप से स्टेेट हाइवे स्थित संचालित अवैध शराब के ठेके पर कार्रवाई कर मौके से देशी और अंग्रेजी के 453 पव्वे और 72 बीयर केन बरामद की है। साथ ही शराब बिक्री के 21 हजार रुपए जप्त किए हैं। जबकि शराब माफिया पुलिस के हाथ नहीं लगा।