धौलपुर

ट्रक से टकराया अवैध रेता का ट्रेक्टर, बजरी तस्कर की मौत…देखें वीडियो

– ट्रेक्टर सवार एक अन्य घायल, एनएच 123 पर सुबह हुई दुर्घटना
– पुलिस ने क्रेन से हटवाए दुर्घटनाग्रस्त वाहन, एसपी भी पहुंचे मौके पर
धौलपुर. पचगांव के समीप नेशनल हाइवे

धौलपुरJun 02, 2022 / 07:52 pm

Naresh

ट्रक से टकराया अवैध रेता का ट्रेक्टर, बजरी तस्कर की मौत…देखें वीडियो

ट्रक से टकराया अवैध रेता का ट्रेक्टर, बजरी तस्कर की मौत…देखें वीडियो
– ट्रेक्टर सवार एक अन्य घायल, एनएच 123 पर सुबह हुई दुर्घटना

– पुलिस ने क्रेन से हटवाए दुर्घटनाग्रस्त वाहन, एसपी भी पहुंचे मौके पर

धौलपुर. पचगांव के समीप नेशनल हाइवे 123 पर गुरुवार सुबह तेज गति से जा रहा अवैध रेता से भरा ट्रेक्टर ट्रक से जा टकराया। हादसे में ट्रेक्टर चला रहे बजरी तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रेक्टर सवार एक अन्य घायल हो गया। सीओ सिटी प्रवेन्द्र महला ने बताया कि सोमवार सुबह पचगांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 123 पर अवैध रेता से भरा ट्रेक्टर एक कंटेनर ट्रक से जा टकराया। हादसे में ट्रेक्टर चला रहे दौनारी सैपंऊ निवासी पवन पुत्र चेतराम कुशवाहा की मौत हो गई। वहीं, ट्रेक्टर सवार जाटोली निवासी हरिकांत पुत्र सोबरन घायल हो गया। हादसे के दौरान ट्रेक्टर पर एक अन्य युवक जाटोली निवासी विनोद पुत्र कमल सिंह लोधा भी मौजूद था। दुर्घटना के बाद वह मौके से भाग गया। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कंटेनर ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, अवैध रेता से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली को भी जब्त कर लिया है।
एसपी पहुंचे मौके पर

रेता माफिया से जुड़ा मामला होने के कारण हादसे की गंभीरता को देख पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिसकमिर्यों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन हटवाने और यातायात सुचारू कराने के निर्देश दिए।
के्रन से हटवाए वाहन

दुर्घटना के बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त टे्रक्टर-ट्रॉली को हाइवे से हटवाया। ट्रॉली में भरा अवैध रेता भी सडक़ पर फैल गया था। इसे भी साफ कराया गया। पुलिस ने ट्रक तथा ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है।
दनादन दौड़ रहे अवैध रेता से भरे वाहन

पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद जिले में रेता का अवैध परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। छोटे चोर रास्तों के साथ हाइवे पर भी रेता माफिया के दनदनाते वाहन दौड़ रहे हैं। रेता के अवैध परिवहन पर लगाम कसने को बनी एसआईटी नाकारा साबित हो रही है। वन विभाग, खनन विभाग और प्रशासन की भूमिका रेता के अवैध खनन को रोकने में नगण्य साबित हो रही है।
आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं

रेता माफिया के वाहनों के कारण जिलेभर में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इनमें लोगों की जान तक जा रही है। रेता से भरे अवैध वाहन तेज गति में सडक़ों पर दौड़ते हैं। इनमें लगा कानफाडू म्यूजिक सिस्टम आसपास के वाहन चालकों को विचलित कर देता हैं।

Home / Dholpur / ट्रक से टकराया अवैध रेता का ट्रेक्टर, बजरी तस्कर की मौत…देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.