scriptक्वॉरंटीन सेंटरों में लगाए प्रभारी व सह प्रभारियों को लगातार ड्यूटी में राहत | In-charge relief to in-charge and co-in-charge employees in quarantine | Patrika News

क्वॉरंटीन सेंटरों में लगाए प्रभारी व सह प्रभारियों को लगातार ड्यूटी में राहत

locationधौलपुरPublished: May 23, 2020 07:34:26 pm

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए क्वॉरंटीन- आइसोलेशन सेंटरों में पूर्व में लगाए प्रभारी व सह प्रभारियों के लगातार ड्यूटी करने कारण राहत दी गई है। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रभारी अधिकारी के स्थान पर डॉ. महत्तम शर्मा सहआचार्य राजकीय विधि महाविद्यालय के स्थान पर डा.ॅ गिर्राज मीना सह आचार्य राजकीय महाविद्यालय को लगाया गया है।

In-charge relief to in-charge and co-in-charge employees in quarantine centers

क्वॉरंटीन सेंटरों में लगाए प्रभारी व सह प्रभारियों को लगातार ड्यूटी में राहत

क्वॉरंटीन सेंटरों में लगाए प्रभारी व सह प्रभारियों को लगातार ड्यूटी में राहत

धौलपुर. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए क्वॉरंटीन- आइसोलेशन सेंटरों में पूर्व में लगाए प्रभारी व सह प्रभारियों के लगातार ड्यूटी करने कारण राहत दी गई है। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रभारी अधिकारी के स्थान पर डॉ. महत्तम शर्मा सहआचार्य राजकीय विधि महाविद्यालय के स्थान पर डा.ॅ गिर्राज मीना सह आचार्य राजकीय महाविद्यालय को लगाया गया है। सह प्रभारी चन्द्रशेखर दीक्षित सहायक आचार्य राजकीय विधी महाविद्यालय के स्थान पर मनीष मीना अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजकीय कन्या महाविद्यालय को प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, डा. राकेश डामोर सहायक आचार्य राजकीय विधि महाविद्यालय के स्थान पर अमर गोस्वामी सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजकीय विधी महाविधालय को दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक, डॉ रामशरन मीना सहायक आचार्य राजकीय विधि महाविद्यालय के स्थान पर शेलेन्द्र कुमार वर्मा वरिष्ठ सहायक राजकीय विधि महाविधालय को रात्रि 10 बजे से प्रात 06 बजे तक लगाया गया हैं। परिवर्तित प्रभारी व सह प्रभारी तत्काल प्रभाव से अपनी उपस्थिति सम्बन्धित सेंटर पर देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो