scriptबंदियों की तलाश में दबिशें जारी, बाथरूम की दीवार से पत्थर हटाकर चार बंदियों के भागने का मामला | In search of detainees, there continues to be a case, the case of the | Patrika News

बंदियों की तलाश में दबिशें जारी, बाथरूम की दीवार से पत्थर हटाकर चार बंदियों के भागने का मामला

locationधौलपुरPublished: Oct 20, 2020 06:04:58 pm

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. जिला अस्पताल के कोविड-19 के आइसोलेशन यूनिट में क्वारंटाइन चार बंदियों के बाथरूम की दीवार तोड़कर फरार हो जाने के मामले में पुलिस का तलाशी अभियान सोमवार को भी जारी रहा। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में स्थानीय थाना क्षेत्र के अलावा पुलिस के एक टीम को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के लिए रवाना किया गया है।

 In search of detainees, there continues to be a case, the case of the escape of four detainees by removing stones from the bathroom wall

बंदियों की तलाश में दबिशें जारी, बाथरूम की दीवार से पत्थर हटाकर चार बंदियों के भागने का मामला

बंदियों की तलाश में दबिशें जारी, बाथरूम की दीवार से पत्थर हटाकर चार बंदियों के भागने का मामला
-वाहन चोरी के मामले के थे आरोपी
धौलपुर. जिला अस्पताल के कोविड-19 के आइसोलेशन यूनिट में क्वारंटाइन चार बंदियों के बाथरूम की दीवार तोड़कर फरार हो जाने के मामले में पुलिस का तलाशी अभियान सोमवार को भी जारी रहा। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में स्थानीय थाना क्षेत्र के अलावा पुलिस के एक टीम को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के लिए रवाना किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बसेड़ी थाना पुलिस की ओर से वाहन चोरी के मामले में अजीत पुत्र राजकुमार जाति ठाकुर निवासी रतनपुर थाना बसेड़ी, विकास पुत्र मुन्नालाल निवासी सोबरन सिंह का पूरा घुरैया बसई थाना सुमावली मुरैना मध्य प्रदेश, आकाश पुत्र मुन्नालाल निवासी सोबरन सिंह का पूरा घुरैया बसई थाना सुमावली मुरैना मध्य प्रदेश, कल्याण सिंह पुत्र शिबू उर्फ शिवचरण ठाकुर निवासी मुरावली थाना कंचनपुर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के वाहन व हथियार बरामद किए गए थे। गिरफ्तार आरोपियों को अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश किया, यहां से इन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए थे। जेल भेजे जाने से पूर्व न्यायालय आदेश पर आरोपियेां का कोविड जांच कराने के बाद इन्हें जिला अस्पताल के कोविड-19 के आइसोलेशन यूनिट में क्वारंटाइन किया गया था। शनिवार रात वार्ड के बाथरूम की दीवार से पत्थर निकाल कर चोरों आरोपी भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए सोमवार को कंचनपुर थाना इलाका, बसेड़ी क्षेत्र में उनके ठिकानों पर दबिशें दी, जबकि दो आरोपियों के मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के होने के चलते पुलिस के टीमों को रवाना किया गया है। यहां पुलिस आरोपियों के ठिकानों पर दबिशें दे रही है। जिला पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही चोरों आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की बात कही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो