विधायक ने कराया मामला दर्ज बाड़ी. बाड़ी विधायक मलिंगा ने सोमवार को बाड़ी थाने में जाकर पूर्व दस्यु जगन गुर्जर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। जिसमें उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को सोशल मीडिया पर इलाके के कुख्यात पूर्व दस्यु जगन गुर्जर द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया। जिसमें उसने मुझे, मेरी पत्नी और मेरे परिवारजनों को अपशब्द कहते हुए धमकी दी गई। विधायक ने कहा कि कुछ दिन पूर्व जगन बाड़ी के बाजार में आया और लोगों से छीना-झपटी करने की कोशिश की। जिसका विरोध करने पर उसने फायरिंग कर दी। डर के कारण व्यापारी जल्दी बाजार बंद कर जाने लगे। जिसकी जानकारी मुझे मिली तो विधायक होने के नाते मैंने बाजारो में पुलिस गश्त बढ़ा दी। इससे वारदात पर अंकुश लगा। इसके अलावा कुछ राजनीतिक लोग अपनी राजनीतिक दुर्भावना को अंजाम देने के लिए ऐसे अपराधियों एवं अन्य असामाजिक तत्वों का समर्थन करते हैं। एफआईआर में बताया गया है कि भविष्य में यदि कोई भी घटना घटती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी जगन की होगी। थाने में प्रकरण संख्या 32/2022 धारा 504, 509, 153ए व 67 आईटी एक्ट में दर्ज किया गया है। जिसका अनुसंधान सीओ बाड़ी बाबूलाल द्वारा किया जा रहा है।