कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पाबंदियों का दौर बढ़ा, धार्मिक आयोजनों पर भी रोक
धौलपुरPublished: Jan 14, 2022 05:03:23 pm
धौलपुर. प्रदेश के बाद जिले में भी पाबंदियों में वृद्धि होती जा रही है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकरणों में निरन्तर वृद्धि हो रही है।


कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पाबंदियों का दौर बढ़ा, धार्मिक आयोजनों पर भी रोक
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पाबंदियों का दौर बढ़ा, धार्मिक आयोजनों पर भी रोक धौलपुर. प्रदेश के बाद जिले में भी पाबंदियों में वृद्धि होती जा रही है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकरणों में निरन्तर वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि जिले के मन्दिरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक पाठ, भण्डारों के साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें काफी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं। जिससे संक्रमण की चेन बनने का खतरा है। उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाए रखने की दृष्टि से जिले के तहत स्थित सभी धार्मिक स्थलों तथा सभी सार्वजनिक स्थलों पर सभी प्रकार के पाठ, भण्डारे व सार्वजनिक भोज के आयोजनों पर तुरन्त प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है। खेल प्रतियोगिताएं एवं सम्मान समारोह पर भी प्रतिबंधजिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले के कुछ विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां के अलावा अन्य कार्यक्रम खेल प्रतियोगिताएं सम्मान समारोह आदि का आयोजन किया जा रहा है। जिससे संक्रमण की चेन बनने का खतरा है। उन्होंने विद्यार्थियों एवं आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाए रखने की दृष्टि से जिले के तहत स्थित सभी विद्यालयों में गैर शैक्षणिक गतिविधियों खेल प्रतियोगिताएं, सम्मान समारोह आदि के आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया है।