scriptबस स्टैंड पर बम रखे होने की सूचना, मचा हड़कंप, पुलिस की हुई मशक्कत | Information about bombs being kept at the bus stand, there was a stir, | Patrika News

बस स्टैंड पर बम रखे होने की सूचना, मचा हड़कंप, पुलिस की हुई मशक्कत

locationधौलपुरPublished: Nov 29, 2021 06:47:15 pm

Submitted by:

Naresh

धौलपुर . स्थानीय बस स्टैंड पर सोमवार सुबह बम होने की सूचना मिलने से पुलिस-प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में निहालगंज थाना पुलिस ने यात्रियों को हटाकर बस स्टैंड को खाली करवाया। सर्च ऑपरेशन चलाकर बम की तलाश की गई। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बम होने की सूचना झूठी निकली। मोबाइल लोकेशन निकालने पर झूठी जानकारी आगरा से दिए जाने का पता चला।

 Information about bombs being kept at the bus stand, there was a stir, the police struggled

बस स्टैंड पर बम रखे होने की सूचना, मचा हड़कंप, पुलिस की हुई मशक्कत

बस स्टैंड पर बम रखे होने की सूचना, मचा हड़कंप, पुलिस की हुई मशक्कत

– सुबह बस स्टैंड पर बम होने की मिली थी जानकारी

– पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

धौलपुर . स्थानीय बस स्टैंड पर सोमवार सुबह बम होने की सूचना मिलने से पुलिस-प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में निहालगंज थाना पुलिस ने यात्रियों को हटाकर बस स्टैंड को खाली करवाया। सर्च ऑपरेशन चलाकर बम की तलाश की गई। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बम होने की सूचना झूठी निकली। मोबाइल लोकेशन निकालने पर झूठी जानकारी आगरा से दिए जाने का पता चला।
थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि सोमवार सुबह अभय कमांड से बस स्टैंड पर बम होने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंची पलिस ने लोगों को हटाकर स्टैंड को खाली कराया। करीब डेढ़ घंटे तक कोने-कोने में तलाश की गई लेकिन, बम नहीं मिला। बम नहीं मिलने पर मोबाइल की लोकेशन निकली गई। जिस पर आगरा से फोन किए जाने का पता चला।
पहले भी मिली झूठी सूचना
यह पहली बार नहीं है कि पुलिस को बम की झूठी सूचना मिली है। पूर्व में भी पुलिस को रेलवे स्टेशन पर बम होने की झूठी सूचना मिली थी। वहां भी तलाशी के बाद सूचना झूठी निकली थी।
कार जब्त
बम तलाशी के दौरान पुलिस को बस स्टैंड पर एक कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली। कार की चाबी कार में ही थी जबकि, चालक का कहीं अता-पता नहीं था। ऐसे में पुलिस ने कार को जब्त कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो