scriptधौलपुर स्टेशन पर बम की सूचना, मचा हड़कंप | Information of bomb at Dholpur station, panic ensues | Patrika News
धौलपुर

धौलपुर स्टेशन पर बम की सूचना, मचा हड़कंप

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना को लेकर मॉक ड्रिल किया। इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को ध्यान में रखकर आरपीएफ जवानों ने कार्य किया।

धौलपुरOct 28, 2024 / 06:33 pm

Naresh

-आरपीएफ ने किया मॉक ड्रिल

धौलपुर. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना को लेकर मॉक ड्रिल किया। इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को ध्यान में रखकर आरपीएफ जवानों ने कार्य किया। बता दें कि दीपावली के त्योहार को लकर रेलवे सुरक्षा बल मुस्तैद बना हुआ है और ट्रेनों के साथ रेलवे स्टेशनों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है।
पोस्ट प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना पर मची भगदड़ को लेकर मॉक ड्रिल किया गया है। इस दौरान घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मॉक ड्रिल के दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों को भी यात्रा के दौरान सावधान रहने और संदिग्ध वस्तु दिखने पर रेलवे प्रशासन को सूचना देने की बात कही।
यात्रियों को बैठाने में मदद करें रेलवे कर्मी

उधर, आगरा रेल मण्डल में त्योहार के चलते विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। सभी प्रमुख स्टेशनों के स्टेशनों पर जांच की जा रही है। रेलवे प्रशासन ने स्टेशन प्रबन्धक, अधीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक तथा मुख्य टिकट निरीक्षकों को स्टेशन पर आ रहे यात्रियों की सुविधा के लिए सतर्क निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सुगमतापूर्वक यात्रियों को ट्रेन में बिठाए जाने के लिए निर्देशित किया है। मंडल के प्रमुख स्टेशनों आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन, आगरा फोर्ट, अछनेरा जंक्शन, राजा की मंडी, कोसीकला, धौलपुर स्टेशन आदि स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर शुरू किए गए हैं। इसके अतिरिक्त बुकिंग पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया है कि वे त्योहार के दौरान भीड़ पर सतर्क निगरानी रखें तथा भीड़ होने तुरंत त्वरित रूप से अतिरिक्त काउंटर खुलवाकर भीड़ को नियंत्रित करें।

Hindi News / Dholpur / धौलपुर स्टेशन पर बम की सूचना, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो