निर्माणाधीन राजकीय होटल प्रबन्धन महाविद्यालय भवन का किया निरीक्षण
थर्मल पॉवर के पास चल रहे निर्माणाधीन राजकीय होटल प्रबन्धन महाविद्यालय भवन का जिला कलक्टर नेहा गिरी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन के दोनों तलों का निरीक्षण करते हुए कहा कि भवन के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा नक्शे के अनुसार ही निर्माण कार्य कराएं।

निर्माणाधीन राजकीय होटल प्रबन्धन महाविद्यालय भवन का किया निरीक्षण
धौलपुर. थर्मल पॉवर के पास चल रहे निर्माणाधीन राजकीय होटल प्रबन्धन महाविद्यालय भवन का जिला कलक्टर नेहा गिरी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन के दोनों तलों का निरीक्षण करते हुए कहा कि भवन के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा नक्शे के अनुसार ही निर्माण कार्य कराएं। उन्होंने पुस्तकालय कक्ष, क्लास रूम, किचिन, बैकरी, कम्प्यूटर लैब, लैब आदि के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में पर्यटन विभाग के उप निदेशक दिलीप सिंह राठौड़ को निर्देश देते हुए कहा कि फिनिसिंग एवं फिटींग कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने महाविद्यालय के छात्रा एवं छात्राओं के हॉस्टल निर्माण में भी गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने 22 जुलाई से शुरू हो रहे खसरा एवं रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत निर्माण स्थल पर कार्य कर रही महिला श्रमिकों के बच्चों के टीकाकरण कराने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण स्थल पर कार्य कर रहे श्रमिकों का श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा निरीक्षण करें।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज