scriptगांव-गांव पहुंचेगा इंटरनेट, भारत नेट से जुड़ेगी धौलपुर की सभी ग्राम पंचायत | Internet will reach every village, all gram panchayats of Dhaulpur wi | Patrika News

गांव-गांव पहुंचेगा इंटरनेट, भारत नेट से जुड़ेगी धौलपुर की सभी ग्राम पंचायत

locationधौलपुरPublished: Jun 07, 2023 05:44:49 pm

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. ‘एक भारत’ अभियान के अंतर्गत अब जिले की सभी ग्राम पंचायतों को भारत संचार की इंटरनेट सेवा से जोड़ा जाएगा। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को इसका उत्तरदायित्व सौंपा गया है। इसकी शुरुआत में उन्हीं ग्राम पंचायतों को इस योजना में शमिल किया जाएगा, जिनके अपने भवन होंगे। ग्राम पंचायत के दो किलोमीटर दायरे में आने वाले नागरिक इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

 Internet will reach every village, all gram panchayats of Dhaulpur will be connected to Bharat Net

गांव-गांव पहुंचेगा इंटरनेट, भारत नेट से जुड़ेगी धौलपुर की सभी ग्राम पंचायत

धौलपुर. ‘एक भारत’ अभियान के अंतर्गत अब जिले की सभी ग्राम पंचायतों को भारत संचार की इंटरनेट सेवा से जोड़ा जाएगा। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को इसका उत्तरदायित्व सौंपा गया है। इसकी शुरुआत में उन्हीं ग्राम पंचायतों को इस योजना में शमिल किया जाएगा, जिनके अपने भवन होंगे। ग्राम पंचायत के दो किलोमीटर दायरे में आने वाले नागरिक इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
उन्हें अपने यहां अलग से कनेक्शन लेना होगा। कनेक्शन उनके लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। उनको इंटरनेट के रिचार्ज पैकेज का मासिक खर्च देना होगा। इसके अतिरिक्त कोई चार्ज नही देना होगा।
कनिष्ठ दूरंसचार अधिकारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि वर्षों पहले कुछ ग्राम पंचायतों में एक आप्टिकल फाइबर केबल(ओएफसी) बिछाई गई थी लेकिन, योजना को लेकर बीएसएनएल ने बदलाव किया। अब भारत सरकार के आदेश पर बीएसएनएल नए सिरे से जिले की सभी ग्राम पंचायतों को इसमें जोड़ रहा है। जहां पर पंचायत भवन बने हैं, वहां सबसे पहले ओएफसी केबल बिछाकर इंटरनेट सेवा दी जाएगी। पंचायत भवन के इंटरनेट से जुडऩे के बाद इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) सुविधा से जोड़ा जाएगा। जिससे सभी ग्राम पचंायत डिजिटल हो सकें। जिले में फिलहाल मरैना, फरसपुरा, दिहौली, दुलहारा, जलालपुर, लालपुर के अलावा मंागलौर पर इंटरनेट की सुविधा पहुंचाई गई है। अन्य ग्राम पंचायतों में भी इसमें शामिल करके ओएफसी के माध्यम से कनेक्शन देने की तैयारी चल रही है।
यह है सुविधा
फाइबर टू द होम की सुविधा सिर्फ उन्हीं लोगो को दी जा सकती है। जो ग्राम पंचायत भवन के दो किलोमीटर के क्षेत्र में आ रहे हैं अथवा जहां आप्टिकल फाइबर केबल है। यदि किसी ग्राम पंचायत में कनेक्शन लेने वालों की संख्या बढ़ती है तो वहां नेटवर्क रेंज को भी बढ़ाया जा सकेगा। जिससे उनको कोई दिक्कत न हो।
इनका कहना है
बीएसएनएल की ओर से जिले में सभी ग्राम पंचायतों में परिवर्तन करके भारत नेट फाइबर की सेवा का संचालन कराया जा रहा है। हम इससे सभी ग्राम पंचायतें जोड़ रहे हैं। अभी तक 32 से अधिक सरकारी विभाग को भारत नेट से जोड़ा जा चुका है।
– बनय सिंह, उपमंडल अधिकारी, बीएसएनएल धौलपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो