मकान की कुंदी तोड़ जेवरात व नकदी पार, महिलाओं को रो-रोकर बुरा हाल
सरमथुरा. कस्बे में रविवार रात चोरों ने एक घर में वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने मकान की कुंदी तोड़ अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित हजारों रुपए की नकदी को पार लिया। सोमवार सुबह मकान मालिक के जगार होने पर घटना की जानकारी लगी।
धौलपुर
Published: June 27, 2022 06:31:36 pm
मकान की कुंदी तोड़ जेवरात व नकदी पार, महिलाओं को रो-रोकर बुरा हाल सरमथुरा. कस्बे में रविवार रात चोरों ने एक घर में वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने मकान की कुंदी तोड़ अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित हजारों रुपए की नकदी को पार लिया। सोमवार सुबह मकान मालिक के जगार होने पर घटना की जानकारी लगी। सूचना पर आसपास के मोहल्लावासियों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। पीडि़त मकान मालिक ने घटना की सूचना सरमथुरा थाना पुलिस को दी। पीडि़त रामदेव कश्यप ने बताया कि रोज की तरह वह अपने मकान में सोया हुआ था। सोमवार सुबह जगने पर मकान के दरवाजे की कुदंी टूटी हुई मिली। देखा कि लोहे की अलमारी में रखे करीब 2 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी, 20 हजार रुपए नकद, मोटरसाइकिल के कागजात सहित अन्य घरेलू सामान गायब मिला। चोर सूटकेस को खाली करके घर के पास बने खेत में पटक गए। जिसको देखकर मौके पर ही महिलाएं जोर-जोर से रोने लगी। बताया कि उन्होंने मेहनत करके सोने चांदी के आभूषण खरीदे। पड़ोसियों ने बताया कि चोरों ने घर के पास एक अन्य मकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन मकान की कुंदी नहीं टूटने के कारण चोरों का प्रयास असफल रहा। जैसे ही घटना की सूचना अन्य परिजनों को लगी तो हडक़ंप मच गया। पीडि़त मकान मालिक ने घटना की रिपोर्ट सरमथुरा थाना पुलिस को दी हैं। जिस पर सरमथुरा थाना पुलिस की ओर से घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

मकान की कुंदी तोड़ जेवरात व नकदी पार, महिलाओं को रो-रोकर बुरा हाल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
