धौलपुर

झूमकर बरसा सावन, 5 घंटे में 2 इंच बारिश

बाड़ी. मंगलवार से उपखंड क्षेत्र में छाए काले बादलों ने आखिर बुधवार को अल सुबह से ही अपना डेरा जमा लिया और बारिश का दौर शुरू कर दिया। यह बारिश एक-दो घंटे नहीं बल्कि कई घंटे तक होती रही। इसके चलते एक बार फिर से उपखंड क्षेत्र में चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दिया। सिंचाई विभाग की मानें तो बारिश का यह दौर एक-दो दिन और चलने वाला है

धौलपुरJul 29, 2021 / 08:38 am

Naresh

झूमकर बरसा सावन, 5 घंटे में 2 इंच बारिश

झूमकर बरसा सावन, 5 घंटे में 2 इंच बारिश
-बारिश की गति धीमी, खेतों और सूखी जमीन को फायदा
-बांधों में आवक कम
बाड़ी. मंगलवार से उपखंड क्षेत्र में छाए काले बादलों ने आखिर बुधवार को अल सुबह से ही अपना डेरा जमा लिया और बारिश का दौर शुरू कर दिया। यह बारिश एक-दो घंटे नहीं बल्कि कई घंटे तक होती रही। इसके चलते एक बार फिर से उपखंड क्षेत्र में चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दिया। सिंचाई विभाग की मानें तो बारिश का यह दौर एक-दो दिन और चलने वाला है। बुधवार सुबह 6 बजे से शुरू हुई रिमझिम बारिश करीबन 3 बजे तक लगातार जारी रही। इससे बाड़ी उपखंड क्षेत्र में 2 इंच से अधिक पानी बरसा है। इसके चलते नदी, नाले, तालाब, बांध, पोखर आदि में पानी की आवक हो रही है, हालांकि जो बारिश का दौर है, वह धीमी गति का है। ऐसे में इससे सबसे अधिक खेतों को फायदा होने वाला है। साथ में सूखी धरती की भी प्यास बुझी है।
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राजकुमार सिंघल ने बताया कि बुधवार को अल सुबह से बारिश का दौर शुरू हुआ है। गति बहुत धीमी है, लेकिन पानी सीधे धरती के अंदर जाने वाला है। इससे खेतों के लिए सबसे अधिक फायदा होगा। साथ में प्यासी धरती की प्यास भी बुझ सकेगी। उमस से लोगों को राहत मिलेगी। बुधवार को सुबह 7 से 12 बजे तक 5 घंटे में उपखण्ड क्षेत्र में 53 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो 2 इंच से अधिक है। वहीं रामसागर बांध के साथ अन्य बांधों में भी पानी की आवक हो रही है, लेकिन गति बहुत धीमी है, क्योंकि बारिश तेज गति से नहीं हो रही है।

Home / Dholpur / झूमकर बरसा सावन, 5 घंटे में 2 इंच बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.