कैलादेवी प्याऊ समिति संभालती है 43 प्याऊओं की व्यवस्था, विभिन्न मेलों में भी देती है सेवाएं
एक से डेढ़ लाख लीटर प्रतिदिन पानी की करते हैं सप्लाई, 1972 से संचालित है लगातार सेवा
बाड़ी. बाड़ी उपखंड की श्री कैलादेवी प्याऊ समिति तकरीबन 50 वर्षों से लगातार निशुल्क प्याऊ व्यवस्था को संचालित कर रही है। जिसके तहत तकरीबन 43 प्याऊ बाड़ी उपखंड में ही संचालित होती हैं।
धौलपुर
Published: May 07, 2022 05:25:29 pm
कैलादेवी प्याऊ समिति संभालती है 43 प्याऊओं की व्यवस्था, विभिन्न मेलों में भी देती है सेवाएं एक से डेढ़ लाख लीटर प्रतिदिन पानी की करते हैं सप्लाई, 1972 से संचालित है लगातार सेवा बाड़ी. बाड़ी उपखंड की श्री कैलादेवी प्याऊ समिति तकरीबन 50 वर्षों से लगातार निशुल्क प्याऊ व्यवस्था को संचालित कर रही है। जिसके तहत तकरीबन 43 प्याऊ बाड़ी उपखंड में ही संचालित होती हैं। जिनमें प्रतिदिन ठंडा पानी भरने, साफ-सफाई एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का संचालन पूरी तरह से संस्थान द्वारा ही किया जाता है। समिति अध्यक्ष विजय सिंघल ने बताया कि वर्तमान में कैलादेवी प्याऊ सेवा समिति बाड़ी में कुल 43 प्याऊओं का संचालन कर रही है। इसके अलावा चैत के महीने में कैला देवी मंदिर में भी पेयजल की व्यवस्था की जाती है, जो 20 दिन लगातार अनवरत रूप से रहती है। जिसमें चार टैंकर प्रतिदिन सप्लाई किए जाते हैं। संस्था कोषाध्यक्ष बहादुर मंगल, सुभाष मंगल, अंजनी गर्ग, महेन्द्र सिंह त्यागी, हरीमोहन मंगल आदि सदस्यों की मेहनत और टीम भावना से कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा देहात में भूतेश्वर, विशनगिरि, रैना वाली माता, बाबू महाराज मंदिर पर लगने वाले मेलों में पानी की प्याऊ अनेक वर्षो से संचालित की जा रही है।1972 से दे रहे हैं सेवाएंसमिति अध्यक्ष सिंघल ने बताया कि समिति 1972 से लगातार अपनी सेवाएं दे रही है। इसकी नींव स्वर्गीय रामदयाल मंगल द्वारा रखी गई थी। संस्था की ओर से शहर में लगभग दो दर्जन स्थानों पर एक हजार लीटर की पानी की टंकी लगवाई हैं।एक से डेढ़ लाख लीटर पानी की होती है सप्लाईसमिति की ओर से प्रतिदिन तकरीबन एक से डेढ़ लाख लीटर पानी की सप्लाई की जाती है। संस्थान का अपना एक टैंकर है, जो सुबह से लेकर शाम तक कस्बे में संचालित 43 प्याऊओं में पेयजल को पहुंचाता है। बालिका विद्यालय में भी की पानी की व्यवस्थाविद्यालय में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने पर समिति ने 2200 बच्चियों वाले स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था को सुदृढ़ किया। जिसके तहत टंकी से पेयजल सप्लाई विद्यालय परिसर के अंदर नलों के माध्यम से करवाई गई। स्थानीय मेलों में भी करते हैं प्याऊ की व्यवस्थागौरतलब है कि समिति न केवल स्थानीय प्याऊओं का ही संचालन करती है, बल्कि स्थानीय मेलों में भी पेयजल की व्यवस्था कराती है। विशनगिरी बाबा का मेला हो या बाबू महाराज का मेला, तुलसी वन का मेला हो या भूतेश्वर मेला। दर्शनार्थियों के लिए पेयजल व्यवस्था कराई जाती है। लाल रंग की टंकियां शहर के बसेड़ी मार्ग से लेकर माता मंदिर तक, बचन पैलेस से लेकर धनौरा रोड तक अनेक स्थान पानी की टंकी रखवाई गई हैं, जिन्हें लाल रंग से पेन्ट किया गया है। शहर के व्यस्ततम चौराहा भारद्वाज मार्केट, गल्र्स स्कूल के सामने, अम्बेडकर पार्क के पास, मथुरा पैलेस के सामने सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर चलने वाली इन प्याऊ को सुबह से लेकर शाम तक टैंकरों से भरा जाता है। इतना ही नहीं संस्था की ओर से धौलपुर के रोडवेज बस स्टैण्ड पर प्याऊ का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा माता मंदिर के सामने स्थित पंचमुखी हनुमान, गुमट स्कूल के हनुमान मंदिर, कहार गली की प्याऊ, राजकीय हॉस्पीटल की प्याऊ, बाइपास, घंटाघर तथा डॉ. रामगोपाल शर्मा के पास स्थित प्याऊ में भी पानी की आपूर्ति की जा रही है।इनका कहना है यह सारा काम समिति सदस्य आपसी सहयोग एवं साल में एक बार होने वाली उगाही से उपलब्ध धन के आधार पर करते हैं। आज तक कभी भी समिति की ओर से संचालित किसी भी काम में आर्थिक कमी महसूस नहीं हुई। जिसके चलते यह काम दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।विजय सिंघल, अध्यक्ष, श्री कैलादेवी प्याऊ सेवा समिति, बाड़ी। बाड़ी. कैला देवी प्याऊ सेवा समिति अध्यक्ष विजय सिंघल।

कैलादेवी प्याऊ समिति संभालती है 43 प्याऊओं की व्यवस्था, विभिन्न मेलों में भी देती है सेवाएं
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
