सवा लाख के इनामी घायल डकैत केशव गुर्जर ने छोड़ा डांग इलाका, मध्य प्रदेश में डाला डेरा
धौलपुर. पुलिस मुठभेड़ के दौरान सवा लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर के गोली लगने की पुष्टि होने पर डांग क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी बना हुआ है। ऐसे में डकैत केशव के डांग क्षेत्र में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पहुंच जाने की जानकारी मिल रही है। इस पर स्थानीय पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस को सूचना दे दी है।

सवा लाख के इनामी घायल डकैत केशव गुर्जर ने छोड़ा डांग इलाका, मध्य प्रदेश में डाला डेरा
-मुरैना के चिन्न्नौनी थाना इलाके में पहुंचा डकैत
-एसपी ने डांग में पुलिस के डेरा जमाए रखने के दिए निर्देश
धौलपुर. पुलिस मुठभेड़ के दौरान सवा लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर के गोली लगने की पुष्टि होने पर डांग क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी बना हुआ है। ऐसे में डकैत केशव के डांग क्षेत्र में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पहुंच जाने की जानकारी मिल रही है। इस पर स्थानीय पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस को सूचना दे दी है।
उल्लेखनीय है कि इनामी डकैत केशव गुर्जर की पगुली गांव के पास बने 132केवी जीएसएस पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान डकैत केशव व उसके दो साथियों को गोली भी लगी। लेकिन डकैत अपने साथियों के साथ भाग निकला। पुलिस ने डकैत के डांग क्षेत्र में छुपा होने की सूचना पर तलाशी अभियान की शुरूआत की। पुलिस ने डंाग के चप्पे-चप्पे पर घायल डकैत केशव व उसके साथियों की तलाश की, इस दौरान पुलिस ने देवेन्द गुर्जर पुत्र भरत सिंह निवासी सुख सिंह का पुरा को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। एक साथी के गिरफ्तारी के बाद पुलिस के डकैत केशव के यहीं डांग क्षेत्र में छुपा होने की सूचना पर तलाशी अभियान जारी रखा। डांग में चल रहे तलाशी अभियान के दौरान रविवार को डकैत केशव के डांग छोड़कर मध्य प्रदेश की सीमा में पहुंच जाने की जानकारी मिली है। केशव की गतिविधियां मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के चिन्नौनी थाने के गांव करजोनी में होना सामने आया है। इसकी सूचना पुलिस ने संबंधित थाना पुलिस को दे दी है और स्थानीय स्तर पर डकैत केशव को पकडऩे की योजना तैयार कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज