scriptkeshav gurjar brother Naresh Gurjar Bunty Pandit Caught by Dholpur police | सर्च ऑपरेशन में दस्यु केशव का भाई और साथी बंटी भी पकड़ा, दो हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद | Patrika News

सर्च ऑपरेशन में दस्यु केशव का भाई और साथी बंटी भी पकड़ा, दो हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद

locationधौलपुरPublished: Jan 31, 2023 08:29:32 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

इनामी दस्यु केशव गुर्जर के पकड़े जाने के बाद अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।

keshav gurjar brother Naresh Gurjar Bunty Pandit Caught by Dholpur Pol

धौलपुर। इनामी दस्यु केशव गुर्जर के पकड़े जाने के बाद अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव मुंड का पुरा माला के पास दस्यु केशव के भाई रामनरेश गुर्जर और उसके साथी बंटी पण्डित को धरदबोचा। तलाशी में इनके पास से दो हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। दस्यु केशव के पकड़े जाने के बाद शीशराम व बंटी पण्डित सोमवार को चकमा देकर भाग निकले थे। आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.