script

जानिए कौन कितने मतों से जीता सरपंची का चुनाव

locationधौलपुरPublished: Sep 30, 2020 11:37:27 am

धौलपुर. बाड़ी. बाड़ी पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों में सरपंच चुन लिए गए हैं। किसी ने सैंकड़ों मतों से प्रतिद्वंद्वी को हराया तो किसी ने दहाई संख्या में ही जीत दर्ज की। बाड़ी में एक पंचायत सनोरा में जहां पूर्व में ही निर्विरोध चुनाव हो गया था, वहीं सोमवार को 34 पंचायतों में चुनाव हुए। ग्राम पंचायत सनोरा में सरपंच पद के लिए रिंकू निर्विरोध सरपंच चुने गए।

Know who won Sarpanchi's election by how many votes

जानिए कौन कितने मतों से जीता सरपंची का चुनाव

जानिए कौन कितने मतों से जीता सरपंची का चुनाव

सबसे अधिक से रुबी तो सबसे कम से रम्भोदेवी जीती

बाड़ी पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्वाचित

धौलपुर. बाड़ी. बाड़ी पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों में सरपंच चुन लिए गए हैं। किसी ने सैंकड़ों मतों से प्रतिद्वंद्वी को हराया तो किसी ने दहाई संख्या में ही जीत दर्ज की। बाड़ी में एक पंचायत सनोरा में जहां पूर्व में ही निर्विरोध चुनाव हो गया था, वहीं सोमवार को 34 पंचायतों में चुनाव हुए। ग्राम पंचायत सनोरा में सरपंच पद के लिए रिंकू निर्विरोध सरपंच चुने गए। इसके अलावा धन्नू का पुरा में रूबी ने कुल 1395 मत प्राप्त किए तथा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बबीता को 863 मतों से हराया। चिलाचौंद में कृष्णा ने 1018 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जगदीश को 186 मतों से पराजित किया। नकसौदा में अनीता कुमारी ने कुल 1397 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी आरती गुर्जर को 415 मतों से हराया। उमरेह में जगनबाई ने 1435 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी रीना को 392 मतों से हराया। सहेड़ी में ममता ने 1215 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी लाखनबाई को 256 मतों से हराया। रूंधेरा मेें रामजीलाल ने 743 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी विष्णु को 255 मतों से हराया। कुदिन्ना में रजनी ने कुल 855 मत प्राप्त किए। अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामा को 357 मतों से हराया। सेवरपाली में अनेक सिंह ने 513 मत लेकर निकटतम प्रतिद्वंदी पान सिंह को 17 मतों से हराया। बरपुरा में धर्मेन्द्र सिंह ने 477 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी कल्लू को 57 मतों से हराया। बसईडांग में अभिताभ सिंह ने 1004 मत प्राप्त कर निकटतम मनीष कंसाना को 151 मतों से हराया। कस्बा नगर में अतर सिंह ने कुल 1205 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी रेनू को 73 मतों से हराया। महरोली में रामरेखा ने 1472 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी सबिता राणा को 542 मतों से हराया। बिजोली में गंगाराम ने 1014 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी रंजना को 455 मतों से हराया। बहादुरपुर में काशन देवी ने 1421 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी गुडिय़ा को 519 मतों से हराया। मत्सूरा में रम्भोदेवी ने 1020 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी मिथलेश को मात्र 3 मतों से पराजित कर दिया।
इसी प्रकार खानपुर मीना में राजेश कुमार मीणा ने 870 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी अनीता मीणा को 51 मतों से हराया। धनौरा में रामकली ने 1158 मत प्राप्त किए। अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पुष्पा कुमारी को 84 मतों से हराया। सूरोठी में ल्होरी देवी ने 1297 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी रामप्यारी को 686 मतों से हराया। पुरा उलावटी में आशाराम ने 833 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी दयाराम को 122 मतों से हराया। कंचनपुर में किरन ने 1781 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी शशिकांता को 99 मतों से हराया। पंजूपुरा में रामदीन ने 1418 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी भूरी सिंह को 573 मतों से हराया। जपावली में जयश्री ने 937 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी निर्मला को 69 मतों से हराया। पिदावली में मुनेश ने 1387 मत लेकर निकटतम प्रतिद्वंदी धीरेन्द्र को 649 मतों से हराया। नगला दूल्हे खां में जैतून ने 1477 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सौनी कुमारी को 225 मतों से हराया। नीमखेड़ा में गीता कुमारी ने 1068 प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी लक्ष्मी कुशवाह को 141 मतों से हराया। अजीतपुर में रवि पोसवाल ने 1551 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी गोविन्द सिंह को 174 मतों से हराया। गढ़ी सुक्खा में कमलेश ने 1851 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी विमला गुर्जर को 423 मतों से हराया। नौेरहा में मीरा देवी ने कुल 1409 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी शशि को 355 मतों से हराया। कांसपुरा में रामकुवर गुर्जर ने 1049 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी शेखर गुर्जर को 379 मतों से हराया। टोटरी में विजय कुमार ने 1241 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी महेन्द्र सिंह को 372 मतों से हराया। अलीगढ़ में भूरो ने 1945 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी हेमलता को 716 मतों से हराया। गढीखिराना में रामबेटी ने कुल 1183 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी भूपेंन्द्र सिंह को 540 मतों से हराया। सिंगोरई में केदार ने 1023 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी चन्द्रभान मीणा को 49 मतों से हराया।

ट्रेंडिंग वीडियो