scriptLand mafia encroached on farmers' land, farmers reached SDM office | भू-माफियाओं ने किसानों की जमीन पर किया अतिक्रमण, किसान पहुंचे एसडीएम कार्यालय | Patrika News

भू-माफियाओं ने किसानों की जमीन पर किया अतिक्रमण, किसान पहुंचे एसडीएम कार्यालय

locationधौलपुरPublished: May 12, 2023 09:34:36 pm

Submitted by:

rohit sharma

भू-माफियाओं की ओर से किसानों के सिंचाई के लिए बने नरुआ एवं जमीन को अतिक्रमण करने को लेकर किसानों ने जिला कलक्टर के नाम बाड़ी उपखण्डाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि किसानों की करीब 80 बीघा जमीन जो बसेड़ी रोड पर स्थित है।

भू-माफियाओं ने किसानों की जमीन पर किया अतिक्रमण, किसान पहुंचे एसडीएम कार्यालय
भू-माफियाओं ने किसानों की जमीन पर किया अतिक्रमण, किसान पहुंचे एसडीएम कार्यालय
धौलपुर. भू-माफियाओं की ओर से किसानों के सिंचाई के लिए बने नरुआ एवं जमीन को अतिक्रमण करने को लेकर किसानों ने जिला कलक्टर के नाम बाड़ी उपखण्डाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि किसानों की करीब 80 बीघा जमीन जो बसेड़ी रोड पर स्थित है। जिसे रानपुर नहर माइनर से सिंचाई की जाती है जो पंचायत निधारा में आती है। खेती की सिंचाई कालाझार नामक नरुजा से 150 साल पुराने समय से सिंचाई की जाती है। आरोप है कि यहां पर करीब लगभग 5 बीघा जमीन भू-माफियाओं ने खरीद ली है ये सभी मिलकर रात्रि में जेसीबी से नरुआ तथा खाइयों को तोड़ रहे हैं एवं नींव भरवा कर बाउंड्री करा रहे हैं। मौके पर जाकर सभी किसानों ने विरोध किया तो झगड़े पर उतारू हो गए। किसानों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.