scriptLayer of dust on Digital India, machines worth lakhs of rupees getting | डिटिजल इंडिया पर धूल की परत, लाखों रुपए कीमत की मशीनें हो रही कंडम | Patrika News

डिटिजल इंडिया पर धूल की परत, लाखों रुपए कीमत की मशीनें हो रही कंडम

locationधौलपुरPublished: Jul 15, 2023 06:46:50 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. डिजिटल इंडिया मिशन को साकार करने के उद्देश्य से पांच साल पहले शुरू हुई योजना ई-मित्र प्लस दम तोड़ती नजर आ रही है। प्रदेश सरकार ने जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ई-मित्र प्लस मशीनों को लगवाकर ग्रामीणों की दौड़-भाग कम करने और आसानी से कार्य होने की मंशा इसका मुख्य उद्देश्य था।

Layer of dust on Digital India, machines worth lakhs of rupees getting damaged
धौलपुर. डिजिटल इंडिया मिशन को साकार करने के उद्देश्य से पांच साल पहले शुरू हुई योजना ई-मित्र प्लस दम तोड़ती नजर आ रही है। प्रदेश सरकार ने जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ई-मित्र प्लस मशीनों को लगवाकर ग्रामीणों की दौड़-भाग कम करने और आसानी से कार्य होने की मंशा इसका मुख्य उद्देश्य था। लेकिन ये मशीनें इंटरनेट कनेक्टिविटी के अभाव में धूल फांक रही हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.