scriptLetters are being sorted in rented buildings, forget facilities, there | किराये के भवनों में छंट रही चिट्टियां, सुविधाएं तो दूर डाकघर शाखाओं में बैंच तक नहीं | Patrika News

किराये के भवनों में छंट रही चिट्टियां, सुविधाएं तो दूर डाकघर शाखाओं में बैंच तक नहीं

locationधौलपुरPublished: Aug 31, 2023 04:44:05 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. डाक विभाग की ओर से जिले में संचालित डाकघर में आधे से ज्यादा के पास अपना खुद का भवन नहीं है। इनका संचालन किराए के भवन या मकान में हो रहा है। किराये के भवन में चल रहे डाकघर एक ही कमरे में चल रहे हैं।

 Letters are being sorted in rented buildings, forget facilities, there are not even benches in post office branches.
धौलपुर. डाक विभाग की ओर से जिले में संचालित डाकघर में आधे से ज्यादा के पास अपना खुद का भवन नहीं है। इनका संचालन किराए के भवन या मकान में हो रहा है। किराये के भवन में चल रहे डाकघर एक ही कमरे में चल रहे हैं। हाल ये है कि कार्मिक के लिए बैठने तक की जगह नहीं है ग्राहक तो बेचारा खड़ा ही रहता है। जबकि यहां प्रतिदिन दर्जनों ग्राहकों का आना जाना रहता है। केन्द्र सरकार के अहम महकमे के बाद आजादी के 76 सालों बाद भी खुद के भवन तक नहीं हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.