अद्र्धवार्षिक परीक्षा के बाद जांचेंगे स्तर, विद्यार्थी लिखेंगे सवालों के जवाब
धौलपुरPublished: Dec 11, 2022 04:58:47 pm
- राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम के तहत 17 से होगी मूल्यांकन परीक्षा
- बीकानेर से सभी जिलों में भेजे प्रश्नपत्र
#education news: धौलपुर. कोरोना काल में विद्यार्थियों का अध्ययन प्रभावित हुआ। कई विद्यार्थी विभिन्न विषयों में पिछड़ गए। उनके स्तर को वर्तमान कक्षा तक लाने


अद्र्धवार्षिक परीक्षा के बाद जांचेंगे स्तर, विद्यार्थी लिखेंगे सवालों के जवाब
अद्र्धवार्षिक परीक्षा के बाद जांचेंगे स्तर, विद्यार्थी लिखेंगे सवालों के जवाब
- राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम के तहत 17 से होगी मूल्यांकन परीक्षा - बीकानेर से सभी जिलों में भेजे प्रश्नपत्र #education news: धौलपुर. कोरोना काल में विद्यार्थियों का अध्ययन प्रभावित हुआ। कई विद्यार्थी विभिन्न विषयों में पिछड़ गए। उनके स्तर को वर्तमान कक्षा तक लाने और शिक्षण को बेहतर करने के लिए राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम (आरकेएसएमबीके) के तहत मूल्यांकन परीक्षाओं का आयोजन अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं के बाद 17 से 20 दिसम्बर तक किया जाएगा। इसके लिए प्रश्न पत्र 10 दिसम्बर तक कार्यालय पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर की ओर से भेजे जाएंगे।