scriptLicense of half a dozen liquor shops suspended for 2 days, quarterly g | आधा दर्जन शराब की दुकानों का लाइसेंस 2 दिन के लिए निलंबित, नहीं की त्रैमासिक गारंटी की पूर्ति | Patrika News

आधा दर्जन शराब की दुकानों का लाइसेंस 2 दिन के लिए निलंबित, नहीं की त्रैमासिक गारंटी की पूर्ति

locationधौलपुरPublished: Aug 03, 2023 12:45:21 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर- आबकारी विभाग ने विभाग द्वारा निर्धारित गारंटी की पूर्ति नहीं करने वाले अनुज्ञाधारियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए आधा दर्जन दुकानों को दो दिन के लिए निलंबित किया है।

 License of half a dozen liquor shops suspended for 2 days, quarterly guarantee not fulfilled
धौलपुर- आबकारी विभाग ने विभाग द्वारा निर्धारित गारंटी की पूर्ति नहीं करने वाले अनुज्ञाधारियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए आधा दर्जन दुकानों को दो दिन के लिए निलंबित किया है।

जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि प्रथम त्रैमासिक की गारंटी में रही कमी को पूरा करने के लिए विभाग द्वारा 31 जुलाई तक का समय दिया था लेकिन बकायादारो ने निर्धारित तिथि 31 जुलाई तक न तो राशि जमा कराई ना माल का उठाव किया अनुज्ञाधारियो द्वारा राजकीय बकाया राजस्व को जमा करवाने के प्रति गंभीर नहीहोकर अनुज्ञापत्र की शर्तों का उल्लंघन किया है
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.