नाकाबंदी के दौरान ट्रक से पकड़ी 26 लाख की शराब, जांच में जुटी पुलिस
धौलपुरPublished: Nov 02, 2023 05:38:54 pm
- चालक गिरफ्तार, ट्रक किया जप्त
- बसेड़ी में कोटरा तिवरिया बयाना रोड पर एसएसटी ने की कार्रवाई
dholpur.बसेड़ी. विधानसभा चुनाव के मध्य नजर जिले में चौतरफा नाकाबंदी एवं तलाशी अभियान चल रहा है। बुधवार को एसएसटी टीम ने कोटरा तिवरिया बयाना रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक मिनी ट्रक से जांच के दौरान मात्रा में अवैध शराब जप्त की है। पकड़ी शराब की कीमत करीब 26 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक से 910 पेटी देशी शराब की बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया है।