मुस्लिम समाज की महापंचायत, शादी समारोह में बैंडबाजे पर लगाया प्रतिबंध
महापंचायत में शहर की सभी मस्जिदों के मौजूद रहे इमाम व आलिम
बाड़ी. मुस्लिम समाज बाड़ी की महापंचायत का आयोजन वीके गार्डन बाड़ी में किया गया। अध्यक्षता मुस्लिम समाज बाड़ी अध्यक्ष जनाब सैफ सईद खां उर्फ बाबुल द्वारा की गई। इस दौरान बाड़ी की सभी मस्जिदों के
धौलपुर
Updated: April 02, 2022 07:53:34 pm
मुस्लिम समाज की महापंचायत, शादी समारोह में बैंडबाजे पर लगाया प्रतिबंध महापंचायत में शहर की सभी मस्जिदों के मौजूद रहे इमाम व आलिम बाड़ी. मुस्लिम समाज बाड़ी की महापंचायत का आयोजन वीके गार्डन बाड़ी में किया गया। अध्यक्षता मुस्लिम समाज बाड़ी अध्यक्ष जनाब सैफ सईद खां उर्फ बाबुल द्वारा की गई। इस दौरान बाड़ी की सभी मस्जिदों के इमाम व आलिम मौजूद रहे। कार्यक्रम में समाज के अंदर फैली हुई कुरीतियां एवं उनमें सुधार पर चर्चा की गई। मुस्लिम समाज के अध्यक्ष एवं शहर के समस्त उलेमा इकराम ने यह फैसला लिया की बाड़ी में अब से मुस्लिम समाज के किसी भी शादी समारोह में बैंडबाजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिससे समाज में हो रही फिजूलखर्ची को रोका जा सके। इस पैसे को शिक्षा पर खर्च करने की सलाह दी। समाज के लोगों को शिक्षा पर जोर देने की भी बात कही गई। अध्यक्ष ने मुस्लिम समाज की कार्यकारिणी में नए सदस्यों को जोडकऱ कार्यकारिणी का विस्तार किया। कार्यक्रम में मौलाना उबैदुल्लाह पालनपुरी, कारी इस्लामुद्दीन, हाफिज मोहम्मद तहसीन, मौलाना मोहम्मद सईद, हाफिज अजमल, मौलाना अबरार, मौलाना अशफाक आलम, मौलाना अब्दुल हयात, मौलाना आरिफ, हाफिज मोहम्मद अखलाक, मौलाना अब्दुल शकूर, मौलाना अफजल, मौलाना निजामुद्दीन, मौलाना अब्दुल रब, हाफिज सलमान, मौलाना अनवारुल हक, कारी इमरान, हाफिज अब्दुल रहमान, हाफिज मजीत, कारी अब्दुल मुसब्बिर, कारी मोहम्मद हाशिम, मौलाना गफ्फार, हाफिज इस्माइल व बाड़ी मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
शादी में डीजे व बैंड बजाने पर कोई नहीं लेगा हिस्सा
महापंचायत में यह भी ऐलान किया गया कि यदि समाज का कोई व्यक्ति अपने घर की किसी भी शादी समारोह में बैंडबाजा या डीजे बजवाता है तो समाज का कोई भी व्यक्ति उस शादी में हिस्सा नहीं लेगा। उलेमाओं द्वारा उस शादी में निकाह भी नहीं पढ़ाया जाएगा। मुस्लिम समाज अध्यक्ष व उलेमाओं के इस फैसले पर सभी लोगों ने सहमति दी।

मुस्लिम समाज की महापंचायत, शादी समारोह में बैंडबाजे पर लगाया प्रतिबंध
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
