पंचकल्याणक महोत्सव के तहत 13 अप्रेल की रात्रि को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें रात भर श्रोता जमे रहे। कवि सम्मेलन का आनंद लिया। प्रमुख कवि पवन कुमार जैन महानिदेशक होमगार्ड सिविल डिफेंस मध्यप्रदेश, अनामिका अंबर, रमेश शर्मा चित्तौडगढ़़, तेज नारायण शर्मा बेचैन, चौधरी मदन मोहन समर रायसेन, संदीप शर्मा धार, रामबाबू सिकरवार धौलपुर ने कविता पाठ किया। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर आरके जयसवाल थे। विशिष्ट अतिथि आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष डॉ आर एस गर्ग रहे। संचालन महोत्सव के मीडिया प्रभारी धनेश जैन ने किया। कवि सम्मेलन संयोजक पवन कुमार जैन डीजीपी भोपाल रहे। इस अवसर पर पंचकल्याणक आयोजन समिति संरक्षक विवेक सिंह बोहरा, प्रमुख समाज सेवी शैलेंद्र सिंह बोहरा, अध्यक्ष सतीश जैन, मेला संयोजक टीकम चंद जैन, महामंत्री प्रदीप जैन, कोषाध्यक्ष सुभाष जैन, उपाध्यक्ष प्रवास जैन, सोनू जैन आदि पदाधिकारियों ने अतिथियों और कवि गणों का स्वागत किया।
मुस्लिम समाज ने किया स्वागत
महावीर जयंती शोभायात्रा के दौरान मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी की ओर से पुराना डाकखाना चौराहा पर जैन समाज के धर्मगुरुओं और जैन समाज के सभी श्रद्धालुओं का फूल मालाओं, पताका और ठंडे शीतल पेय पदार्थों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान एडवोकेट शरीफ खान ने कहा कि जैन समाज भारत ही नहीं, पूरे विश्व में अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। इस दौरान पूर्व विधायक सगीर खान, सोसायटी सदस्य मुबीन अहमद फारुकी, जाकिर हुसैन, अकील अहमद पार्षद, एडवोकेट आरिफ हमीद, मोहम्मद सुलेमान फारुकी, मुन्ना अब्बासी, सगीर खान छावनी, एड राजुद्दीन, आबिद बेग मिजा, अब्दुल साजिद, मिर्जा राज बैग, परवेज खान, रहमान मिर्जा आदि मौजूद रहे।