दिव्यांगों को बना रहे आत्मनिर्भर, आगरा-ग्वालियर से भी आ रहे लोग
धौलपुरPublished: May 25, 2023 07:45:44 pm
धौलपुर. भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) की ओर से धौलपुर में स्थापित किया गया केन्द्र सिर्फ धौलपुर ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के दिव्यांगों के लिए भी लाभकारी साबित हो रहा है। आगरा और ग्वालियर के भी दिव्यांग अथवा दुर्घटना में अंग गंवाने वाले लोग यहां आकर निशुल्क कृत्रिम अंग प्राप्त कर रहे हैं।
दिव्यांगों को बना रहे आत्मनिर्भर, आगरा-ग्वालियर से भी आ रहे लोग धौलपुर. भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) की ओर से धौलपुर में स्थापित किया गया केन्द्र सिर्फ धौलपुर ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के दिव्यांगों के लिए भी लाभकारी साबित हो रहा है। आगरा और ग्वालियर के भी दिव्यांग अथवा दुर्घटना में अंग गंवाने वाले लोग यहां आकर निशुल्क कृत्रिम अंग प्राप्त कर रहे हैं।