script

इंदिरा रसोई योजना में परोसे मालपुआ और खीर पूड़ी

locationधौलपुरPublished: Sep 29, 2020 10:46:27 am

धौलपुर. इंदिरा रसोई योजना अंतर्गत निहाल गंज थाने के सामने नवीन आश्रय स्थल पर संचालित रसोई में सोमवार को मालपुआ तथा खीर पुड़ी परोसी गई। कार्यकारी संस्था विद्या जन जागरण संस्थान ने भामाशाह से भोजन प्रायोजित करने की अपील की गई।

Malpua and kheer poori served in Indira Rasoi Yojana

इंदिरा रसोई योजना में परोसे मालपुआ और खीर पूड़ी

इंदिरा रसोई योजना में परोसे मालपुआ और खीर पूड़ी

स्वयंसेवी संस्था की अपील पर महिलाओं भामाशाहों का समूह आया सहयोग के लिए आगे

धौलपुर. इंदिरा रसोई योजना अंतर्गत निहाल गंज थाने के सामने नवीन आश्रय स्थल पर संचालित रसोई में सोमवार को मालपुआ तथा खीर पुड़ी परोसी गई। कार्यकारी संस्था विद्या जन जागरण संस्थान ने भामाशाह से भोजन प्रायोजित करने की अपील की गई। इस पर शहर की महिला भामाशाह समूह सखी ग्रुप ने अधिकमास के उपलक्ष पर ने डेढ़ सौ लोगों को भोजन खिलाया। इसमें मटर पनीर और कद्दू की सब्जी, अचार, खीर पूरी और मालपुआ व्यक्तियों को निशुल्क परोसे गए। राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत 8 रुपए में जरूरतमंद लोग बैठकर सम्मान पूर्वक खाना खाते हैं। खाने की प्लेट पर राज्य सरकार द्वारा 12 रुपए सब्सिडी दी जा रही है।
इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिंदल द्वारा योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाने की अपील की गई। इस दौरान अशोक मिश्रा डीपीओ एनयूएलएल, राहुल मित्तल एईएन कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी राजाखेड़ा, हंसराज मीणा एईएन, गुमान सैनी एईएन, आशीष जेईएन, दिव्या उपाध्याय मैनेजर एनयूएलएल ने भी खाना खाया। संस्था की ओर से अध्यक्ष सुधा अग्रवाल, अजय राजावत, गौरव शुक्ला, रसोई प्रबंधक भवानी सागर, हरिसिंह, लव कुश, मंजू आदि मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो