इनका कहना है रामनगर में महिला की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर गई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है।
- दीपक कुमार, थाना प्रभारी, सदर धौलपुर सुनागरिकता के लिए स्काउटिंग जरूरी: अरविन्द शर्मा
धौलपुर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय धौलपुर के तत्वाधान सात दिवसीय यूनिट लीडर गाइड बेसिक कोर्स 9 से 15 मार्च तक स्काउट गाइड जिला मुख्यालय धौलपुर पर किया जा रहा है। शिविर में पाचवें दिवस मुख्य अतिथि जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक अरविन्द शर्मा रहे। सी.ओ. गाइड सीमा रिजवी ने बताया कि शिविर में स्काउट गाइड एवं गाइडरों को स्वाबलम्बन, अनुशासन, समय की पाबन्दी, कला कौशल का विकास, भाईचारा, प्रकृति प्रेम, विश्व बन्धुत्व भाव के साथ-साथ समाज सेवा एवं देश प्रेम की भावना जागृत होती है।मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि सुनागरिकता के लिए स्काउटिगं जरूरी है। स्काउट गाइड संगठन समाज सेवा का पर्याय है, जिसकी समाज को आज जरूरत है। इस दौरान शिविर संचालिका शकुन्तला पाण्डे थी। इस दौरान स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली जिला मुख्यालय धौलपुर से महिला थाना हाऊसिंग बोर्ड, झोर गांव होते हुए मचकुण्ड तक निकाली गई। मचकुण्ड पर सम्भागियों द्वारा मन्दिर परिसर की साफ-सफाई की। इस दौरान पूरन सिह डागुर, तारा शर्मा, पूनम गुप्ता, मोहनसिह कुशवाह, सुभाष परमार, रामप्रयाग मीणा, जसवंत सिह, प्रीति यादव, प्रीति मथुरिया, बद्री प्रसाद हेमन्त पाराशर, बलीचरन रावत, हरिओम कटारा, आलोक दुबे, गनेश कुशवाहा आदि स्काउट गाइड व गाइडर उपस्थिति थे।