ससुराल से विवाहिता गायब, पिता ने ससुरालीजनों पर लगाया दहेज का आरोप
धौलपुरPublished: Sep 02, 2023 05:58:43 pm
dhopur, बाड़ी. शहर के चंवरिया पाड़ा मोहल्ले से एक 23 वर्षीय विवाहिता के ससुराल से गायब होने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट कर उनकी बेटी को घर से निकालने या कोई अनहोनी करने का आरोप लगाया है। साथ में पीड़ित पिता का आरोप है कि कोतवाली थाने में घटना को लेकर उन्होंने तहरीर दी तो पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।
dhopur, बाड़ी. शहर के चंवरिया पाड़ा मोहल्ले से एक 23 वर्षीय विवाहिता के ससुराल से गायब होने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट कर उनकी बेटी को घर से निकालने या कोई अनहोनी करने का आरोप लगाया है। साथ में पीड़ित पिता का आरोप है कि कोतवाली थाने में घटना को लेकर उन्होंने तहरीर दी तो पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। पीड़ित पिता ने धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार से मामले में मिलकर शिकायत की है और बेटी को दस्तयाब करने के साथ पूरे मामले की जांच करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।