मेडिकल छात्रा बताती रही लोकेशन, आरपीएफ बोली- पहले एफआईआर दो
धौलपुरPublished: Jun 26, 2023 12:07:48 pm
रेलवे स्टेशन पर रविवार रात मेडिकल छात्रा का ट्रेन में से एक बदमाश मोबाइल छीन ले गया।


शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज बनेगा मॉडल कॉलेज,,गोवंश पर अत्याचार और प्रशासनिक ढिलाई के विरोध में सड़कों पर उतरा सर्व समाज,फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में जल्द कार्रवाई की उठी मांग, एक सप्ताह से युवा अनशन पर,मेडिकल छात्रा बताती रही लोकेशन, आरपीएफ बोली- पहले एफआईआर दो
धौलपुर. रेलवे स्टेशन पर रविवार रात मेडिकल छात्रा का ट्रेन में से एक बदमाश मोबाइल छीन ले गया। घटना के बाद मेडिकल छात्रा ने ट्रेन को रुकवाया। अचानक ट्रेन रुकने पर आरपीएफ दस्ता मौके पर पहुंचा और आसपास जांच की लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा। हालांकि, मेडिकल छात्रा चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन एक स्थान पर होना बताती रही लेकिन आरपीएफ ने पहले मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। आरपीएफ ने युवती की बात पर ज्यादा गौर नहीं किया।