माइनर की पटरी टूटी, रात में खेतों में घुसा पानी, किसान परेशान
धौलपुरPublished: Nov 19, 2022 08:32:01 pm
सैंपऊ उपखण्ड में लधपुरा माइनर की शुक्रवार रात पटरी टूट से तसीमों के किसानों के खेतों में पानी भर गया। जिससे सरसों की करीब सात बीघा फसल जलमग्न हो गई।


माइनर की पटरी टूटी, रात में खेतों में घुसा पानी, किसान परेशान
धौलपुर. सैंपऊ उपखण्ड में लधपुरा माइनर की शुक्रवार रात पटरी टूट से तसीमों के किसानों के खेतों में पानी भर गया। जिससे सरसों की करीब सात बीघा फसल जलमग्न हो गई। शनिवार सुबह जब किसान खेतों पर पहुंचे तो माइनर की पटरी टूटी हुई थी जिससे खेतों में पानी भर गया। उधर, किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के लिए फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पार्वती परियोजना के नहर अध्यक्ष योगेश तिवारी ने सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता पपेंद्र मीणा को सूचना देकर मुख्य नहर से माइनर की गेट को बंद कराया और मरम्मत कराने के लिए अवगत कराया। अधिशासी अभियंता के हस्तक्षेप के बाद पटरी की मरम्मत कराई गई। किसानों ने बताया तसीमों गांव के निकट हर बार माइनर की पटरी कुलाबे मे कचरा फंस जाने कारण टूट जाती है जिससे काफी नुकसान उठाना पड़ता है।