scriptMiscreants took ASI and friend from the highway by putting them in a c | हाइवे से एएसआई और दोस्त को गाड़ी में डालकर ले गए बदमाश, रात में चला हाई वाल्टेज ड्रामा | Patrika News

हाइवे से एएसआई और दोस्त को गाड़ी में डालकर ले गए बदमाश, रात में चला हाई वाल्टेज ड्रामा

locationधौलपुरPublished: Aug 26, 2023 12:05:46 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. शहर के सदर थाना पुलिस के एक एएसआई व उसके दोस्त को गुरुवार रात अज्ञात कारणों के चलते बदमाश गाड़ी में पटक कर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में ले गए और मारपीट की।धौलपुर. शहर के सदर थाना पुलिस के एक एएसआई व उसके दोस्त को अज्ञात कारणों के चलते बदमाश गाड़ी में पटक कर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में ले गए और मारपीट की। इनसे मोबाइल सिम व नकदी छीन लिए। इनसे मोबाइल सिम व नकदी छीन लिए।

Miscreants took ASI and friend from the highway by putting them in a car, high voltage drama played in the night
धौलपुर. शहर के सदर थाना पुलिस के एक एएसआई व उसके दोस्त को अज्ञात कारणों के चलते बदमाश गाड़ी में पटक कर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में ले गए और मारपीट की। इनसे मोबाइल सिम व नकदी छीन लिए। जबकि दोस्त उनके चंगुल से पहले भाग निकला। एएसआई बाद में मुरैना की तरफ से रात करीब १०.३० बजे धौलपुर पहुंचा जिस पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। उधर, बदमाशों की तलाश में शहर की पुलिस रात करीब दो बजे तक मुरैना जिले में बदमाशों की खोजबीन करती रही। पुलिस ने बदमाशों की एक गाड़ी को जप्त किया है। एएसआई ने बाद में निहालगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.